Jamshedpur News : ठंड का मौसम साल के उन कुछ महीनों में से एक है जब प्रकृति में विशेष परिवर्तन देखने को मिलते हैं. ठंड की शुरुआत अक्सर अक्टूबर के अंत से होती है और यह फरवरी तक जारी रहती है. इस मौसम में तापमान में गिरावट, कुहासा, ठंडी हवाएं और दिन की लंबाई में कमी मुख्य विशेषताएं होती हैं. ठंड के मौसम की शुरुआत के संकेत कई रूपों में दिखाई देते हैं. अक्टूबर के अंत या नवंबर की शुरुआत में, जैसे ही दिन छोटे होने लगते हैं, तापमान में गिरावट महसूस होती है. हवा की ठंडक और वातावरण में नमी बढ़ने से कुहासा गिरना शुरू हो जाता है. इस वर्ष भी ठंडी ने दस्तक दे दी है और सुबह के समय अत्यधिक कुहासा छाने लगा है, जिससे सर्दी के मौसम की आधिकारिक शुरुआत मानी जा सकती है. रविवार को सुंदरनगर, परसुडीह, कुदादा, करनडीह आदि क्षेत्रों में सुबह में घना कुहासा देखने को मिला. कुहासा काफी घना होने की वजह से सुबह में रास्ता तक नहीं दिख रहा था. हालांकि सुबह करीब 7:30 बजे तक कुहासा छंटगया. सुबह में घना कुहासा होने की वजह से ठंड का एहसास हो रहा था.
संबंधित खबर
और खबरें