Jamshedpur News : आदिवासी कुड़मी समाज बिरसानगर टेल्को नगर समिति के द्वारा सोमवार को करम अखड़ा के पारंपरिक पुजारी प्रकाश महतो की अगुवाई में हुरलुंग नदी घाट से जावा के लिए बालू का उठाव किया गया. श्रद्धालु युवतियों ने उपवास रखकर नदी में स्नान किया और बालू उठाकर जावा ढलिया में रखा. उसके बाद देवी-देवताओं का आह्वान कर पारंपरिक नियम-विधि से कुरथी, मूंग, बिरही, राहड़, मकई, चना, मटर, सरसो आदि बीज ढलिया में रखे बालू में बोया. श्रद्धालु युवतियां जावा ढलिया को अपने माथे रखकर नंगे पांव अपने घर-आंगन में लाया. इसके साथ ही करम पूजा तक हर दिन शाम को युवतियां जावा जागरण करेंगी. श्रद्धालु युवतियां करम गीत गाकर जावारानी माता को खुश करेंगी.
संबंधित खबर
और खबरें