Jamshedpur News: शिक्षक दिवस के अवसर पर मेदिनीपुर के सालबनी कॉलेज में संताली भाषा के विद्यार्थियों के लिए पहली बार एक विशेष पत्रिका का विमोचन किया गया. इस समारोह में सालबोनी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. शांतनु धर ने पत्रिका का विमोचन किया. डॉ. धर इस पत्रिका के मुख्य संरक्षक भी हैं. समारोह में उपस्थित शिक्षकों और विद्यार्थियों के बीच पत्रिका का विमोचन किया गया, जो कि इस अवसर की प्रमुख विशेषता थी. कॉलेज के संताली विभाग के विभागाध्यक्ष आमपा कुमार हेंब्रम पत्रिका के संरक्षक हैं.संताली विभाग की सह प्रध्यापिका पत्रिका अंजली दोलई पत्रिका के उप संपादक हैं. इन्होंने इस पत्रिका की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
संबंधित खबर
और खबरें