युवाओं ने देश व समाज के निर्माण के लिए फूंका एक और हूल

भोगनाडीह में 30 जून 1855 को वीर सिदो-कान्हू के नेतृत्व में हजारों आदिवासियों ने अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह का बिगुल बजाया था. इस ऐतिहासिक दिन को हूल क्रांति दिवस के रूप में मनाया जाता है.

By Dashmat Soren | June 30, 2024 3:03 PM
an image

जमशेदपुर:भोगनाडीह में 30 जून 1855 को वीर सिदो-कान्हू के नेतृत्व में हजारों आदिवासियों ने अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह का बिगुल बजाया था. इस ऐतिहासिक दिन को हूल क्रांति दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसमें करीब 20 हजार आदिवासियों ने आजादी की लड़ाई में अपनी जान गंवाई थी. आज, हम स्वतंत्र भारत में रहते हैं और अब समय आ गया है कि देश को हर क्षेत्र में उन्नति और प्रगति के मार्ग पर ले जाया जाए, जिससे भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाया जा सके. वर्तमान समय में भी हूल क्रांति की प्रासंगिकता कम नहीं हुई है. हालांकि इसका स्वरूप बदल गया है, लेकिन इसके मूल उद्देश्यों और आदर्शों की आवश्यकता आज भी महसूस की जाती है. आज, हमें हर क्षेत्र में प्रगति के लिए हूल क्रांति की तरह नयी ऊर्जा और दृढ़ संकल्प की आवश्यकता है. आदिवासी समाज के कई युवा अपने दृढ़ इच्छा शक्ति, लगन और मेहनत के बल पर सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक, शैक्षणिक और राजनीतिक क्षेत्रों में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं. वे हूल क्रांति के आदर्शों को जीवित रखते हुए समाज और देश का नाम रोशन कर रहे हैं. उनकी यह प्रतिबद्धता और संघर्ष न केवल आदिवासी समाज बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणादायक है.

1.आनंद बेसरा: शिक्षा और आदिवासी स्वशासन व्यवस्था के प्रति युवाओं को कर रहे हैं जागरूक
पोटका के डोमजुड़ी पंचायत के राजदोहा-धोबनी निवासी आनंद बेसरा न सिर्फ स्वयं आगे बढ़ रहे हैं बल्कि समाज के अन्य युवाओं को आगे बढ़ाने का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं. वे अपने गांव धोबनी में बिरसा मुंडा कंपीटिशन अकादमी की स्थापना कर युवाओं को प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की तैयारी करा रहे हैं. साथ ही वे सावित्री बाई फूले सह वीर फूलो-झानो गांवला पुस्तकालय के माध्यम से छात्रों को शिक्षा में सहयोग भी प्रदान कर रहे हैं. इसके अलावा आनंद आदिवासी स्वशासन व्यवस्था को मजबूत करने के लिए जन जागृति अभियान भी चलाते हैं. आनंद बेसरा अजीम प्रेमजी फाउंडेशन फैलोशिप प्रोग्राम के तहत भारतीय संविधान के संवैधानिक मूल्यों के प्रति आदिवासी बहुल क्षेत्र में जागरूकता फैलाने का कार्य कर रहे हैं. वर्तमान में आनंद पॉलिटिकल साइंस से एमए की पढ़ाई कर रहे हैं. आनंद बेसरा के यह क्रांतिकारी कदम समाज को एक नयी दिशा प्रदान कर रहा है.
2.बबली मुर्मू: युवाओं में जगा रही है संताली साहित्य का अलख
कीताडीह जाहेरटोला निवासी बबली मुर्मू अपनी मातृभाषा संताली भाषा और साहित्य की सेवा में समर्पित हैं. उनके नेतृत्व में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जमशेदपुर और बालिका आवासीय विद्यालय में “ओल इतुन आसड़ा” चलाया जा रहा है. बबली मुर्मू छात्राओं को संताली भाषा की ओलचिकी लिपि में लिखना और पढ़ना सिखाती हैं. बबली मुर्मू का यह प्रयास सराहनीय है क्योंकि वे अपनी सांस्कृतिक धरोहर को संजोने और अगली पीढ़ी तक पहुंचाने का महत्वपूर्ण कार्य कर रही हैं. उनके इस अभियान से छात्राओं को न केवल अपनी मातृभाषा में निपुणता हासिल हो रही है, बल्कि उन्हें अपनी जड़ों से जुड़ने का अवसर भी मिल रहा है. बबली मुर्मू का योगदान संताली भाषा और संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है,जिससे समाज में शिक्षा और संस्कृति का संतुलित विकास हो रहा है.

3.बबलू मुर्मू: पर्यावरण की महत्ता व संवैधानिक अधिकारों से ग्रामीणों को करा रहे हैं अवगत
चड़कपत्थर चारडीहा निवासी बबलू मुर्मू आदिवासी स्वशासन व्यवस्था के कुशल संचालन में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं. माझी परगना महाल सीञ दिशोम दुगनी पीड़ पारानिक के रूप में कार्यरत बबलू मुर्मू सरायकेला-खरसावां जिले के कुचाई, खरसावां, सरायकेला, गम्हारिया और चांडिल क्षेत्रों में सक्रिय हैं. स्वशासन व्यवस्था की अहमियत बताने के साथ-साथ वे लोगों को पौधरोपण के लिए भी प्रेरित करते हैं और वन पर्यावरण की महत्ता से ग्रामीणों को रूबरू कराते हैं. वे गांव-गांव में जाकर ग्रामीणों की मदद से पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन करते हैं. बबलू मुर्मू का यह प्रयास पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ समुदाय की भलाई में भी सहायक है. बबलू मुर्मू ग्रामीणों को संविधान में निहित हक और अधिकारों के बारे में जागरूक करते हैं. ताकि समाज के लोग अपने अधिकारों के प्रति सजग हो सकें. उनका यह समर्पण और प्रयास आदिवासी समाज को सशक्त और स्वावलंबी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. उनका कार्य समाज में एक सकारात्मक परिवर्तन लाने की प्रेरणा दे रहा है.
4.सुदाम हेंब्रम : गरीब बच्चों को शिक्षित करने को चलाते हैं शैक्षणिक केंद्र
गुड़ाबांधा प्रखंड के सिंहपुरा गांव के निवासी सुदाम हेंब्रम समाज की शैक्षणिक स्थिति को सुधारने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं. वे वर्ष 2014 से ही अपने गांव में गरीब बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान कर रहे हैं. अब तक उन्होंने 500 से अधिक बच्चों को शिक्षित किया है, जिनमें से कई छात्र वर्तमान में कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं और कुछ बिजनेस व्यवसाय में जुटे हुए हैं. सुदाम हेंब्रम वर्तमान में दो शैक्षणिक केंद्रों का संचालन कर रहे हैं, जहां वे स्वयं जाकर बच्चों को पढ़ाते हैं. इन केंद्रों में कुल 60 बच्चे नि:शुल्क शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं. उनका यह प्रयास समाज के गरीब और वंचित बच्चों के लिए एक महत्वपूर्ण सहारा है, जो उन्हें एक बेहतर भविष्य की दिशा में अग्रसर कर रहा है. सुदाम हेंब्रम का समर्पण और शिक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता समाज के लिए प्रेरणादायक है.

5.प्रो.संजीव मुर्मू : समाज को जागरुक करने को तैयार कर रहे हैं युवाओं की फौज
प्रो. संजीव मुर्मू करनडीह स्थित एलबीएसएम कॉलेज में सहायक शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं, जहां वे संताली विषय पढ़ाते हैं. वे न केवल शिक्षा में उत्कृष्टता प्राप्त कर रहे हैं, बल्कि छात्रों में सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक और राजनैतिक जागरूकता जगाने में भी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए उन्होंने एक सामाजिक संगठन की स्थापना की है. इस संगठन के बैनर तले, प्रो. मुर्मू पौधारोपण, कार्यशालाओं, सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं. उनके संगठन में एक हजार से भी अधिक युवा छात्र जुड़े हुए हैं, जो समाज की भलाई के लिए काम कर रहे हैं. संजीव मुर्मू कोल्हान यूनिवर्सिटी, चाईबासा में संताली विभाग में भी शिक्षक रह चुके हैं. उनके प्रयासों से न केवल छात्रों को संताली भाषा और संस्कृति के प्रति जागरूकता मिल रही है, बल्कि वे समाज के विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं. उनका समर्पण और प्रयास समाज के लिए प्रेरणास्रोत है.

6.इंद्र हेंब्रम : गरीबों और वंचितों का बनते हैं आवाज, अधिकार के लिए छेड़ा है जंग
परसुडीह हलुदबनी-डुंगरीटोला निवासी इंद्र हेंब्रम एक समर्पित सोशल एक्टिविस्ट हैं. वे बाबा साहेब भीमराव आंबेदकर , धरती आबा बिरसा मुंडा, सिदो-कान्हू, बाबा तिलका माझी, पोटो हो समेत जनजातीय समाज के महापुरुषों की जीवनी से प्रेरित होकर उन्हें अपना आदर्श मानते हैं और उनके दिखाए मार्ग पर चलते हैं. इंद्र हेंब्रम गरीबों और वंचितों के साथ हो रहे अन्याय और अत्याचार के खिलाफ हमेशा मुखर रहते हैं. वे जल, जंगल और जमीन की सुरक्षा के लिए निरंतर प्रयासरत हैं और “आबुआ दिशोम रे आबुआ राज” के तहत स्वशासन व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करते हैं. इसके अलावा, इंद्र हेंब्रम लोगों को संविधान में निहित अधिकारों के प्रति जागरूक करते हैं ताकि वे अपने हक की रक्षा स्वयं कर सकें. उनका समर्पण और प्रयास समाज के वंचित वर्ग के लिए एक महत्वपूर्ण सहारा है. इंद्र हेंब्रम का संघर्ष और समर्पण समाज में एक सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए प्रेरणादायक है.

7.सुंदरमोहन मुर्मू: संताली भाषा व संस्कृति के संरक्षण की मुहिम
नरवा क्षेत्र के डोमजुड़ी निवासी सुंदरमोहन मुर्मू एक प्रतिष्ठित पॉलिटिकल कॉर्टूनिस्ट हैं. उन्होंने अपनी कला की शिक्षा दिल्ली के मीडिया हेलिकल्स से प्राप्त की है. वे पिछले 18 सालों से कॉमिक्स ट्रेनर के रूप में भी कार्यरत हैं, जिससे कई युवा कलाकारों को प्रेरणा मिली है. सुंदरमोहन मुर्मू का अपनी मातृभाषा संताली से गहरा लगाव है. वे संताली भाषा साहित्य और ओलचिकी लिपि के उत्कृष्ट जानकार हैं. अपनी इस ज्ञान और प्रेम को साझा करने के लिए वे संताली शिक्षक की भूमिका भी निभाते हैं. वर्तमान में वे डोमजुड़ी और बाबनीडीह के दो शिक्षण केंद्रों में जाकर छात्रों को संताली पढ़ाते हैं. उनकी इस पहल से न केवल भाषा और संस्कृति का संरक्षण हो रहा है, बल्कि नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जुड़ने का अवसर भी मिल रहा है. सुंदरमोहन मुर्मू का यह प्रयास समाज में शिक्षा और सांस्कृतिक जागरूकता फैलाने का एक महत्वपूर्ण कदम है, जो समाज के समग्र विकास में सहायक है.

8.सुनील हेंब्रम: गांव-गांव में सेल्फ गर्वनेंस सिस्टम को कर रहे मजबूत
डिमना क्षेत्र के तुरियाबेड़ा निवासी सुनील हेंब्रम आदिवासी एकता मंच के संस्थापक हैं और तुरियाबेड़ा गांव के माझी बाबा अर्थात पारंपरिक ग्रामप्रधान के रूप में भी कार्यरत हैं. सुनील हेंब्रम ने राजनीति शास्त्र में बीए, एमए और बीएड की पढ़ाई की है. वर्तमान में उन्हें अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की ओर से फेलोशिप प्राप्त है. इसके तहत वे गांव-गांव में सेल्फ गर्वनेंस सिस्टम को मजबूत करने के लिए ग्रामीणों को प्रोत्साहित कर रहे हैं. वे सुदूर गांव और देहातों में जाकर फॉरेस्ट एक्ट के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं और आदिम जनजाति समुदाय के लोगों के जीवन स्तर को मजबूत बनाने के लिए कार्यरत हैं. सुनील हेंब्रम का यह प्रयास न केवल समाज में जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण है, बल्कि ग्रामीण स्वशासन और पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा दे रहा है. उनके समर्पण और सेवा से आदिवासी समुदाय को अपने अधिकारों और संसाधनों के प्रति सजग और सशक्त बनने में सहायता मिल रही है. उनका कार्य समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरणादायक है.

संबंधित खबर और खबरें

Jharkhand News : Read latest Jharkhand news in hindi, Jharkhand Breaking News (झारखंड न्यूज़), Jharkhand News Paper, Jharkhand Samachar, Jharkhand Political news, Jharkhand local news, Crime news and watch photos, videos stories only at Prabhat Khabar.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version