Jamshedpur News : बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में कुड़मी सेना की ओर से 15 सितंबर को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच प्रकृति की उपासना का महापर्व करम पर्व मनाया जायेगा. महोत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे और झारखंड के जनमास को संबोधित भी करेंगे. इसके साथ ही बतौर अतिथि के रूप में झारखंड के राज्पाल संतोष गंगवार को आमंत्रित किया गया है. कार्यक्रम के संबंध में प्रधानमंत्री कार्यालय व राजभवन से विस्तृत जानकारी मांगी गयी है. यह जानकारी बुधवार को कुड़मी सेना के केंद्रीय अध्यक्ष शैलेंद्र महतो व महासचिव अरविंद कुमार ने साकची के एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी. हालांकि अभी तक अधिकारिक रूप से पीएम द्वारा करम महोत्सव को उद्घाटन करने की जानकारी नहीं दी गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें