Jamshedpur News : कदमा में आदिवासी हो समाज की ओर से मागे मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरूआत दिउरी गुरूचरण बोदरा व सामु हेंब्रम द्वारा देशाउली सरना पूजास्थल में देवी-देवताओं की पूजा अर्चना कर किया गया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के विधायक सरयू राय एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सुबोध श्रीवास्तव, प्रकाश कोया व रवि सांवैया मौजूद थे. मौके पर मुख्य अतिथि सरयू राय ने अपने संबोधन में कहा कि आदिवासी समाज का हर पर्व त्योहार प्रकृति से जुड़ा है. आदिवासी समाज सामूहिक उन्नति व प्रगति की कामना करता है. आदिवासी समाज के लिए जल्द ही देशाउली व भवन के लिए जगह का चयन किया जायेगा. मागे मिलन समाराेह में सर्वश्रेष्ठ पारंपरिक वस्त्र धारण करने वाले युवक व युवती का चयन किया गया. हिर्ला मागे पोरोब-2025 के लिए नेहा सामद व रोहित बोदरा को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने मे पूरन हेंब्रम, राजेश बानरा, सोमा तिरिया, नीलमोहन बानरा, बुनु पूर्ति, सीता हेंब्रम, पूनम सोय, सरस्वती हेंब्रम, अनिल बोदरा, दूबराज बोदरा, श्याम पूर्ति, आकाश हेंब्रम, ममता जरिका, मेलिना गोडसोरा एवं सोनी बोदरा आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें