JAMSHEDPURNEWS : प्रस्तावित मानगो नगर निगम और अंचल कार्यालय बनाने के खिलाफ सामुदायिक विकास भवन खिकड़ीघुटू, बालीगुमा में बालीगुमा और गोड़गोड़ा ग्रामसभा की बैठक हुई. इसमें बालीगुमा श्मशान भूमि, बिदु चांदान जाहेर गाढ़ की भूमि का अतिक्रमण नहीं होने देने की बात कही गयी. इसके विरोध में सोमवार 17 मार्च को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. सामाजिक कार्यकर्ता मदन मोहन सोरेन ने कहा कि जिस जमीन को मानगो नगर निगम और अंचल कार्यालय के लिए चिह्नित किया गया है, वह आदिवासियों का श्मशान घाट है. वहीं पश्चिम दिशा में सादा पत्थर पर इष्ट देवता बिदु-चांदान की पूजा अर्चना की जाती है.
संबंधित खबर
और खबरें