JamshedpurNews : पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर, डुमरिया, पोटका समेत अन्य प्रखंड क्षेत्र के पंचायत समिति सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को ग्रामीण विकास विभाग एवं पंचायती राज मंत्री डॉ इरफान अंसारी से रांची जाकर मिले और उन्हें चार सूत्री मांग पत्र सौंपा. सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि पंचायती राज व्यवस्था के अधिनियम के तहत सभी पंचायत समिति सदस्यों को व्यवस्था संचालन से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किया. पंचायत समिति सदस्यों को प्रखंड स्तर पर होने वाले कई विभागीय बैठक में अनिवार्य रूप से शामिल होना पड़ता है, इसलिए पंसस को भी सम्मानजनक यात्रा भत्ता दिया जाये. पंचायत समिति सदस्यों को वर्तमान समय में बहुत ही कम मानदेय दिया जा रहा है, इसलिए पंसस को न्यायसंगत मानदेय राशि और निर्वाचित प्रतिनिधि होने की वजह सरकार की ओर से बीमा का लाभ दिया जाये. साथ ही प्रखंड स्तरीय लाभुक समिति के विकास कार्य में राशि पांच लाख रुपये की स्वीकृति दी जाये. मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने उनकी मांगों पर जल्द ही उचित समाधान निकालने का आश्वासन दिया. प्रतिनिधिमंडल में जमशेदपुर प्रखंड प्रमुख पानी सोरेन, उपप्रमुख शिव कुमार हांसदा, जिला परिषद पारितोष सिंह, मनोज यादव, रैना पूर्ति, किशोर कुमार सिंह, सीताराम सरदार, मंजू सरदार, सरस्वती मुर्मू, फूलमनी समेत अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें