Jamshedpur News : नरवापहाड़ मुर्मू फॉर्म हाउस में माझी परगना महाल धाड़ दिशोम देश परगना बाबा बैजू मुर्मू की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. बैठक में आदिवासी समुदाय के सर्वांगीण विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, आर्थिक स्थिति, रोजगार, पारंपरिक स्वशासन व्यवस्था तथा पारंपरिक ग्राम सभा को मजबूत करने आदि विषय पर चर्चा किया गया. इस दौरान आरएसएस के सहयोग संगठन वनवासी कल्याण आश्रम के अखिल भारतीय प्रचार एवं मीडिया संचार प्रमुख प्रमोद पेठकर के उस बयान की निंदा की गयी जिसमें उसने “सभीजनजातीयों को हिंदू हैं, सरना धर्म से जोड़कर सनातन और सरना में विभाजन की कोशिश” वाली बात कही है. देश परगना बैजू मुर्मू ने कहा कि आरएसएस और हिंदू परिषद के नेता आदिवासियों को हिंदू बताने की अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. जो बिलकुल ही उचित नहीं है. आदिवासी समाज प्रकृति पूजक हैं. समाज में मूर्ति पूजा की परंपरा बिलकुल नहीं है. आदिवासी समाज अपना आदिकाल से धर्म सरना को मानते आ रहे हैं. 25 करोड आदिवासी इसकी संवैधानिक पहचान के लिए लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं. ऐसे में आरएसएस और हिंदू परिषद के नेताओं को आदिवासियों के धार्मिक मामले में टिका-टिप्पणी करने बाज आना चाहिए, अन्यथा आदिवासी समाज ऐसे नेताओं को अपने तरीके से सबक सिखाना भी जानता है.
संबंधित खबर
और खबरें