स्लुइस गेट से धीरे-धीरे निकला पानी, बागबेड़ा निचले क्षेत्र के बस्तियों को बाढ़ की स्थिति से मिली राहत

बागबेड़ा निचला क्षेत्र के बस्तीवासियों को तीन दिनों बाद बाढ़ जैसे स्थिति से फिलहाल राहत मिल गयी है. नाला का पानी स्लुइस गेट होते हुए धीरे-धीरे नदी की ओर निकला गया है. हालांकि अभी समस्या से निजात नहीं मिला है. बारिश होने की स्थिति में नाला का पानी फिर स्लुइस गेट के पास जाम हो जायेगा

By Dashmat Soren | July 28, 2024 8:59 PM
an image

जमशेदपुर:बागबेड़ा निचला क्षेत्र के बस्तीवासियों को तीन दिनों बाद बाढ़ जैसे स्थिति से फिलहाल राहत मिल गयी है. नाला का पानी स्लुइस गेट होते हुए धीरे-धीरे नदी की ओर निकला गया है. हालांकि अभी समस्या से निजात नहीं मिला है. बारिश होने की स्थिति में नाला का पानी फिर स्लुइस गेट के पास जाम हो जायेगा और स्थिति जस को तस हो जायेगा. रविवार को एसडीओ पारूल सिंह, सीओ मनोज कुमार, बीडीओ सुधा वर्मा, जुस्को के अधिकारी, थाना प्रभारी सीपी सिंह समेत अन्य ने बागबेड़ा क्षेत्र के बस्तियों का दौरा कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया. साथ ही स्लुइस गेट की स्थिति को भी देखा. इस दौरान उन्होंने बस्ती वासियों से भी बातचीत की.

स्लुइस गेट को आज खोला जायेगा

शनिवार को स्लुइस गेट को काटकर हाइड्रा से उठाने का प्रयास किया गया था. लेकिन काफी मशक्कत करने के बाद भी स्लुइस गेट को उठा नहीं सके. रविवार को स्लुइस गेट को उठाया जाना था. लेकिन हैवी हाइड्रा वाहन नहीं मिलने से काम नहीं हो सका. रविवार को शाम को जिला प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद 40 टन का हैवी हाइड्रा वाहन व्यवस्था कर लिया गया है.हाइड्रा वाहन को बागबेड़ा सिदो-कान्हू मैदान में रखवा दिया गया है. सोमवार को संभवत: स्लुइस गेट को उठाकर स्लुइस गेट को खोल दिया जायेगा और स्लुइस गेट के पास जमा थर्मोकोल व प्लास्टिक आदि के कचरों को भी साफ किया जायेगा.

पार्षद से जिला प्रशासन से सहयोग मांगा

जिला परिषद सदस्य कविता परमार ने जिला प्रशासन अविलंब बागबेड़ा निचला क्षेत्र की समस्या से निजात दिलाने का आग्रह किया है. रविवार को एसडीओ पारूल सिंह स्थिति का जायजा लेने की आयी थी. इस दौरान जिप सदस्य ने उन्हें सारी समस्याओं से अवगत कराया. जिप सदस्य ने उन्हें बताया कि बारिश से पूर्व स्लुइस गेट को दुरस्त करा लिया जाये, अन्यथा बागबेड़ा के निचले क्षेत्र के सभी बस्ती बाढ़ के चपेट में आ जायेंगे.

एक नजर में

-रविवार को एसडीओ पारूल सिंह, बीडीओ सुधा वर्मा, सीओ मनोज कुमार व जुस्को के अधिकारियों ने प्रभावित बस्तियों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया

-हैवीवेट हाइड्रा वाहन से सोमवार को स्लुइस गेट को उठाकर निकाला जायेगा

-स्लुइस गेट के पास से थर्मोकोल, प्लास्टिक समेत अन्य कचरों को भी किया जायेगा साफ-सफाई

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Jharkhand News : Read latest Jharkhand news in hindi, Jharkhand Breaking News (झारखंड न्यूज़), Jharkhand News Paper, Jharkhand Samachar, Jharkhand Political news, Jharkhand local news, Crime news and watch photos, videos stories only at Prabhat Khabar.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version