जुगसलाई में एसएसपी ने दल – बल के साथ किया फ्लैग मार्च

जुगसलाई में एसएसपी ने दल - बल के साथ किया फ्लैग मार्च

By Nikhil Sinha | April 6, 2025 12:10 AM
an image

Jamshedpur Police flag march : SSP किशोर कौशल ने शनिवार को Jugsalai के सभी क्षेत्रों में पैदल Flag March किया. इस दौरान दिखने वाली कमियों को प्वाइंट आउट कर उसे फौरन ठीक करने का आदेश दिया. इस दौरान लोगों से अपील कि अगर कोई भी सूचना उनके पास है तो पुलिस को सूचित करें. 112 पर भी Call कर सूचना दे सकते हैं. एसएसपी ने शहर के अन्य थाना क्षेत्रों में भी पैदल मार्च किया. एसएसपी के साथ सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, डीएसपी विधि- व्यवस्था तौकिर आलम, थाना प्रभारी समेत भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद थे. सुरक्षा के मद्देनजर जिला पुलिस की ओर से नियंत्रण कक्ष का फोन नंबर 0657-2230555, 2912047 जारी किया गया है. इसके अलावा Whatsapp नंबर 7091091825 भी जारी किया गया है.

पूर्वी सिंहभूम पुलिस की आम जनता से अपील : –

– अफवाहों पर ध्यान न दें. जरूरी सूचना, घटना की सूचना मिलने पर फौरन 100 या 112 पर काॅल करें.

– जुलूस मार्ग पर के चौक- चौराहों पर स्टैटिक सशस्त्र बल , महिला बल और अन्य फोर्स तेनात रहेंगे. जनता उनसे मदद ले सकती हैं.

– जिला पुलिस की ओर से सीसीटीवी कैमरा लगाये गये हैं, इसलिए ऐसा कोई कार्य न करें जिससे आपको शर्मिंदा होना पड़े.

– पीसीआर वाहन,थाना मोबाइल या बाइक दस्ता सदैव आपकी सेवा में तैनात रहेगी. आप भी इनका सहयोग करें.

अखाड़ा प्रबंधकों से अपील : –

– अखाड़ा प्रबंधक अपने वोलिंटियर्स को फोटाेयुक्त पहचान पत्र दें.

– जुलूस को निर्धारित मार्ग से ही ले जाना सुनिश्चित करें.

– जुलूस की वीडियोग्राफी जरूर करायें.

– जुलूस निकलने वाले मार्ग के थाना प्रभारी से संपर्क में रहें.

– जुलूस के मूवमेंट की सूचना भी संबंधित थाना प्रभारी को देते रहें.

– सदस्य इस बात का ध्यान रखेंगे कि ऐसा प्रदर्शन न करें जिससे आम लोगों को कोई क्षति पहुंचे.

– यह सुनिश्वचित करें कि जुलूस के दौरान आपत्तिजनक संगीत न बजाया जाये.—

नियमों को तोड़ने वालों पर होगी कार्रवाई : एसएसपी

फ्लैग मार्च के दौरान जुगसलाई स्टेशन रोड स्थित वीर कुंवर सिंह अखाड़ा समिति की ओर से एसएसपी किशोर कौशल और सिटी एसपी कुमार शिवाशीष को कमेटी की ओर से पगड़ी पहना कर सम्मानित किया गया. एसएसपी ने कहा कि उन्हे शहर में दूसरी बार रामनवमी के जुलूस में शामिल होने का मौका मिलेगा. उन्होंने लोगाें से शांति व्यवस्था बना कर पर्व को उल्लास के साथ मनाने की अपील की.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Jharkhand News : Read latest Jharkhand news in hindi, Jharkhand Breaking News (झारखंड न्यूज़), Jharkhand News Paper, Jharkhand Samachar, Jharkhand Political news, Jharkhand local news, Crime news and watch photos, videos stories only at Prabhat Khabar.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version