Jamshedpur Traffic police : Traffic police और सड़क सुरक्षा टीम की ओर से June माह में लगातार Overspeed वाहनों के खिलाफ जांच अभियान चलाया गया.अभियान के दौरान एक माह में कुल 18 वाहन मालिकों को Notice भेजा गया. जिसके बाद उन वाहन मालिकों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है. जिला परिवहन पदाधिकारी धनंजय के निर्देश पर ट्रैफिक डीएसपी संजय कुमार सिंह एवं सड़क सुरक्षा टीम द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जिन- जिन वाहन मालिक को नोटिस भेजा गया है, उन सभी को जिला परिवहन कार्यालय में एक सप्ताह के भीतर जुर्माना की राशि जमा करना होगा. उसके अलावे वाहन मालिक उस वाहन के सभी कागजात की जांच करायेंगे. बताया जाता है कि सड़क सुरक्षा टीम और यातायात पुलिस के द्वारा लगातार अलग अलग प्वाइंट पर जांच अभियान चलाया जा रहा है. ओवर स्पीड की जांच के लिए शहर और NH-33 और State highway के कई प्वाइंट पर इंटरसेप्टर गाड़ी को खड़ी कर Overspeed वाले वाहनों की तस्वीर कैमरे में कैद किया गया था. उसके बाद यातायात पुलिस की ओर से सभी गाड़ी मालिकों को नोटिस भेज कर जुर्माना राशि जमा कराने का आदेश दिया गया है. जिला परिवहन पदाधिकारी के अनुसार यातायात पुलिस और सड़क सुरक्षा टीम के द्वारा लगातार अभियान जारी रहेगा. साथ ही लोगों को जागरूक करने को लेकर भी लगातार अभियान जलाया जायेगा. यातायात के नियम से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी देना और जागरूक करने को लेकर भी परिवहन और ट्रैफिक पुलिस की ओर से अभियान चलाया जायेगा. इस मौके पर ट्रैफिक पुलिस के पदाधिकारी, जवान और सड़क सुरक्षा टीम के प्रबंधक प्रकाश कुमार और टीम के अन्य लोग लगातार शामिल रहे.
संबंधित खबर
और खबरें