Jamshedpur news. 1.26 लाख को मिला प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति का लाभ, डाटा नहीं मिलने के कारण फंसा 21,505 छात्रों का मामला
परियोजना निदेशक आइटीडीए ने बैठक कर छात्रवृत्ति भुगतान में तकनीकी खामियों को दूर कर भुगतान सुनिश्चित करने के दिये निर्देश, कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित कुल 56 आवास एवं स्कूल के जीर्णोद्धार के लिए प्रस्ताव बनाने का दिया गया निर्देश
By PRADIP CHANDRA KESHAV | April 24, 2025 6:31 PM
Jamshedpur news.
उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार समाहरणालय सभागार में कल्याण विभाग एवं आइटीडीए से संबंधित योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. परियोजना निदेशक आइटीडीए दीपांकर चौधरी की अध्यक्षता में आहूत बैठक में प्री मैट्रिक एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, साइकिल वितरण, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, बिरसा आवास योजना, धरती आबा योजना, छात्रावास निर्माण, कब्रिस्तान एवं जाहेर स्थान घेराबंदी सहित अन्य योजनाओं की अद्यतन स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गयी.
परियोजना निदेशक ने कल्याण विभाग द्वारा संचालित विद्यालयों एवं आवासीय छात्रावासों की जर्जर संरचनाओं के जीर्णोद्धार पर बल देते हुए अभियंताओं एवं प्रखंड कल्याण पदाधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर स्थल निरीक्षण कर विस्तृत प्राक्कलन तैयार कर समर्पित करने का निर्देश दिया. बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी शंकराचार्य समद, सभी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, अभियंता एवं संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है