Jamshedpur news. ओलचिकी लिपि समृद्ध व विकसित करने में योगदान देने वाले 100 विशिष्ट लोग सम्मानित किये जायेंगे

ओडिशा रायरंगपुर के ढांढबोस में तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ 12 मई से, ओलचिकी लिपि के आविष्कार का शताब्दी समारोह और गुरु गोमके पंडित रघुनाथ मुर्मू की 120वीं जयंती समारोह में संताल समाज के लोगों का होगा महाजुटान

By PRADIP CHANDRA KESHAV | May 9, 2025 6:18 PM
feature

Jamshedpur news.

मयूरभंज जिले (ओडिशा) के रायरंगपुर ढांढबोस में ओलचिकी लिपि के आविष्कार (1925-2025) का शताब्दी समारोह और गुरु गोमके पंडित रघुनाथ मुर्मू की 120वीं जयंती समारोह 12, 13 और 14 मई भव्य तरीके से मनाया जा रहा है. इस दौरान अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन और मेगा लिटरेचर फेस्टिवल कार्यक्रम का भी आयोजन हो रहा है. प्रथम दिन यानी 12 मई को कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी व विशिष्ट अतिथि के रूप में बिशेश्वर टुडू, हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट ओडिशा सरकार के मंत्री डॉ कृष्णा चंद्र महापात्रा, मंत्री गणेश राम सिंह कुंटिया, सांसद नबा चरण माझी, सांसद ममता महंता, रायरंगपुर के विधायक जलेन नायक, बारीपदा के विधायक प्रकाश सोरेन, सरसकोना के विधायक भादब हांसदा व बांगरीपोसी के विधायक संजली मुर्मू मौजूद रहेंगी. ओलचिकी लिपि के आविष्कार का शताब्दी समारोह और गुरु गोमके पंडित रघुनाथ मुर्मू की 120वीं जयंती समारोह का विधिवत शुभारंभ ओलगुरु पंडित रघुनाथ मुर्मू की तसवीर पर माल्यार्पण कर किया जायेगा. वहीं चूंकि ओलचिकी लिपि के आविष्कार का 100 वर्ष पूरा हो रहा है, इसलिए इस आयोजन को खास बनाने के लिए इस दौरान ओलचिकी लिपि समृद्ध व विकसित बनाने में अहम योगदान देने वाले 100 विशिष्ट लोगों को सम्मानित किया जायेगा. साथ ही 100 ओलचिकी शैक्षणिक संस्थान व साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित साहित्यकारों को भी विशेष सम्मान दिये जायेंगे. इस दौरान आदिवासी स्वशासन व्यवस्था के 15 प्रमुखों को भी सम्मानित किया जायेगा.
संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version