Jamshedpur News : 15 फर्जी कंपनियों ने लगभग 30 करोड़ की जीएसटी की चोरी की, जांच शुरू
Jamshedpur News : धनबाद में जीएसटी चोरी करने वाला गिरोह एक बार फिर सक्रिय हो गया है.
By RAJESH SINGH | May 30, 2025 1:04 AM
फर्जी कंपनियां जारी कर रही हैं अवैध कोयला का परमिट
जीएसटी टीम ने धनबाद में की छापेमारी, कई मामले आये सामने
Jamshedpur News :
धनबाद में जीएसटी चोरी करने वाला गिरोह एक बार फिर सक्रिय हो गया है. झरिया में स्थित फर्जी कंपनी ”संतलाल एंड एसोसिएट्स” द्वारा 4.18 करोड़ की जीएसटी चोरी का मामला सामने आने के बाद 15 अन्य फर्जी कंपनियों द्वारा ई-वे बिल (परमिट) का दुरुपयोग कर लगभग 30 करोड़ रुपये की जीएसटी की चोरी की. इन कंपनियों ने चोरी के कोयले को बेचा है. राज्य कर अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने इन 15 कंपनियों की विस्तृत जानकारी एकत्रित कर मौके पर सत्यापन (स्पॉट वेरिफिकेशन) की प्रक्रिया शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में जो साक्ष्य मिले हैं, उसके अनुसार सभी कंपनियां फर्जी है. जांच में यह भी देखा जा रहा है कि इन कंपनियों ने कोयला किन-किन कंपनियों से खरीदा और किसे-किसे बेचा. जांच के उपरांत इन कंपनियों का रजिस्ट्रेशन रद्द कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. बताते चलें कि कि कुछ महीने पहले जीएसटी जमशेदपुर की अन्वेषण ब्यूरो टीम ने धनबाद के दो प्रतिष्ठानों में छापेमारी की थी. इसमें कई अनियमितताएं सामने आयी थीं.
संतलाल एंड एसोसिएट्स का रजिस्ट्रेशन रद्द, छह कंपनियों को नोटिस
बिहार की कंपनी से खरीदा था कोयला, दोनों फर्जी निकली
जांच में सामने आया है कि ”संतलाल एंड एसोसिएट्स” ने बिहार की कंपनी ”धनवंती” से 2.27 करोड़ रुपये का कोयला खरीदा था, जो स्वयं एक फर्जी कंपनी निकली. इसी आधार पर ”संतलाल एंड एसोसिएट्स” की भी जांच की गयी, जो फर्जी पायी गयी. इसके बाद इस कंपनी ने पश्चिम बंगाल की छह कंपनियों को 1.91 करोड़ रुपये का कोयला बेचा था. इन कंपनियों से टैक्स वसूली की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
इन छह कंपनियों ने ”संतलाल एंड एसोसिएट्स” से कोयला खरीदा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है