यात्री सुविधाओं के लिहाज से झारखंड के लिए कैसा रहा साल 2022, इन वजहों से हुई परेशानी

टाटानगर स्टेशन के बाहर पार्टी के आयोजन के लिए एक निश्चित स्थान भी तय किया गया. इसके अलावा एस्केलेटर और लिफ्ट की व्यवस्था को नया रूप दिया गया. रेलवे ने साल के अंत में एक बड़ा अभियान चलाकर सिंह होटल को तोड़ा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2022 10:39 AM
an image

वर्ष 2022 टाटानगर रेलवे स्टेशन और दक्षिण पूर्व रेलवे के लिए विकास के लिए जाना जायेगा. टाटानगर स्टेशन में बहुप्रतीक्षित सेकेंड इंट्री गेट को बर्मामाइंस की ओर से शुरू किया गया. इसके बाद वहां सुविधाएं शुरू कर दी गयीं. टाटा से गोड्डा के लिए ट्रेन की शुरुआत की गयी, जबकि टाटानगर से कई नयी सुविधाएं शुरू की गयीं. वेटिंग हॉल को नया रूप दिया गया. पार्किंग को लेकर नयी व्यवस्था शुरू की गयी.

हाल ही में टाटानगर स्टेशन के बाहर पार्टी के आयोजन के लिए एक निश्चित स्थान भी तय किया गया. इसके अलावा एस्केलेटर और लिफ्ट की व्यवस्था को नया रूप दिया गया. रेलवे ने साल के अंत में एक बड़ा अभियान चलाकर सिंह होटल को तोड़ा. करीब 40 साल के बाद इसको अतिक्रमणमुक्त कराया गया. इसके अलावा टाटानगर रेलवे स्टेशन पर प्रीपेड कार सर्विस और इलेक्ट्रॉनिक दोपहिया वाहनों का काउंटर भी लगा दिया गया.

एटीवीटी मशीन की स्थापना बर्मामाइंस के सेकेंड इंट्री में की गयी जबकि बर्मामाइंस और टाटानगर रेलवे स्टेशन के दोनों ओर सेल्फी कार्नर लगाया गया. रेलवे के आरपीएफ के लिए बड़ी उपलब्धि नवंबर माह में हासिल हुई, जब एक महिला को 26 सांप, 12 गिरगिट, 300 मकड़ी समेत अन्य जीव जंतुओं के साथ पकड़ा गया. रेलवे ने माल ढुलाई में रिकॉर्ड मुनाफा कमाया.

ब्लॉक के कारण पूरे साल परेशान रहे यात्री

रेल यात्रियों के लिए 2022 परेशानी भरा रहा. रेलवे ने लगातार ब्लॉक लिया. एनआइ और नन एनआइ वर्क के लिए दो सौ ट्रेनों को या तो रद्द किया गया या री-शिड्यूल किया गया या फिर शाॅर्ट टमिर्नेट किया गया. इसको लेकर यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. कोरोना महामारी के बाद रेलवे की यात्रा शुरू हुई थी, लेकिन फिर से विकास के नाम पर परेशानी बनी रही. वहीं, मालगाड़ी से माल की ढुलाई होती रही और माल ढुलाई में पूरे साल रिकॉर्ड बनाया जाता रहा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version