Jamshedpur News कोल्हान के 250 स्कूलों और 75 पीयूसी को मिलेगा हाई-स्पीड इंटरनेट

बीएसएनएल भारत नेट प्रोजेक्ट के तहत कोल्हान के 250 सरकारी स्कूलों और 75 से अधिक पब्लिक यूटिलिटी सेंटर (पीयूसी) को हाई स्पीड इंटरनेट सेवा से जोड़ेगा.

By SANAM KUMAR SINGH | July 20, 2025 1:29 AM
an image

Jamshedpur News संजीव भारद्वाज, जमशेदपुर : बीएसएनएल भारत नेट प्रोजेक्ट के तहत कोल्हान के 250 सरकारी स्कूलों और 75 से अधिक पब्लिक यूटिलिटी सेंटर (पीयूसी) को हाई स्पीड इंटरनेट सेवा से जोड़ेगा. इससे छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा और ग्रामीणों को डिजिटल सेवाओं का सीधा लाभ मिलेगा. जमशेदपुर सर्किल द्वारा पहले चरण में तीनों जिलों के चिन्हित स्कूलों और पीयूसी की पहचान कर सर्वे पूरा कर लिया गया है. पंचायत भवनों में लगे इंटरनेट कनेक्शन को अब स्कूल और पीयूसी भवनों तक विस्तार दिया जायेगा. रिपोर्ट रांची मुख्यालय भेज दी गयी है. स्वीकृति मिलते ही कार्य शुरू हो जायेगा. बीएसएनएल के महाप्रबंधक विजय कुमार ने बताया कि तेज इंटरनेट से छात्रों को डिजिटल कंटेंट और टैबलेट के उपयोग में आसानी होगी. स्कूलों में शैक्षणिक गतिविधियां ऑनलाइन रूप में तेज होंगी. साथ ही पीयूसी के माध्यम से ग्रामीणों को पेंशन आवेदन, परिवार पहचान पत्र, जन्म प्रमाण-पत्र जैसी ऑनलाइन सेवाएं सहजता से मिल सकेंगी. उन्होंने बताया कि बीएसएनएल 2 एमबीपीएस से लेकर 300 एमबीपीएस तक की स्पीड देने में सक्षम है. हर ग्राम पंचायत में 10 ऑप्टिकल फाइबर कनेक्शन दिए जाएंगे. इससे डिजिटल डिवाइड कम करने और ग्राम पंचायतों को ऑनलाइन व्यवस्था से जोड़ने में मदद मिलेगी. शिक्षा विभाग ने दिशा-निर्देश जारी किए गये हैं कि सभी स्कूल अपनी इंटरनेट कनेक्टिविटी की जानकारी एमआईएस पोर्टल पर दर्ज करें. जमशेदपुर सर्किल ने इस कार्य के लिए आवश्यक तकनीकी उपकरण पहले ही जुटा लिए हैं. मुख्यालय से स्वीकृति मिलते ही धरातल पर क्रियान्वयन शुरू हो जायेगा. कोट—- स्पीड इंटरनेट से उन्हें जल्द अपने काम पूरे करने में मदद मिलेगी. जमशेदपुर सर्किल ने सारे उपकरण और जरूरत के सामान जुटा कर रख लिये हैं, जैसे ही मुख्यालय से हरी झंडी दिखा दी जायेगी. काम शुरू कर दिये जायेंगे. विजय कुमार, बीएसएनएल महाप्रबंधक

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version