Jamshedpur news. बीआइएस ने आइएस के मानकों को लेकर किया उद्यमियों को जागरूक
प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्टील विनिर्माण और गुणवत्ता नियंत्रण क्षेत्रों से लगभग 26 पेशेवरों ने भाग लिया
By PRADIP CHANDRA KESHAV | July 16, 2025 8:27 PM
Jamshedpur news.
भारतीय मानक ब्यूरो (बीआइएस), जमशेदपुर शाखा कार्यालय ने 15 व 16 जुलाई को एक होटल में दो दिवसीय कैप्सूल कोर्स का सफल आयोजन किया. यह प्रशिक्षण विशेष रूप से उन गुणवत्ता नियंत्रण कर्मियों के लिए डिजाइन किया गया था, जो भारतीय मानकों आइएस 14650, आइएस 1786 और आइएस 2062 के अनुसार गैर-मिश्रित और मिश्रित स्टील इंगट्स, री-रोलिंग के लिए अर्ध-निर्मित उत्पादों और रोल्ड स्टील उत्पादों के निरीक्षण और परीक्षण में शामिल हैं. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्टील विनिर्माण और गुणवत्ता नियंत्रण क्षेत्रों से लगभग 26 पेशेवरों ने भाग लिया. इस आयोजन की अध्यक्षता बीआइएस जमशेदपुर के प्रमुख और इ ग्रेड वैज्ञानिक कुणाल कुमार ने की, जिनके साथ वैज्ञानिक-डी सह संयुक्त निदेशक प्रभु नाथ यादव भी मौजूद थे. सत्रों के दौरान, प्रतिभागियों को संबंधित भारतीय मानकों में हाल के संशोधनों और महत्वपूर्ण प्रावधानों के बारे में जानकारी दी गयी. बीआइएस के डिजिटल मंचों, जैसे कि लाइसेंस आवेदन और प्रबंधन के लिए मानक ऑनलाइन पोर्टल और बीआइएस केयर ऐप, जिसके माध्यम से उपयोगकर्ता हॉलमार्क और आइएसआइ-चिह्नित उत्पादों की जांच कर सकते हैं और उपभोक्ता शिकायतें दर्ज कर सकते हैं, पर व्यापक प्रदर्शन भी प्रदान किये गये. प्रायोगिक प्रशिक्षण के हिस्से के रूप में प्रतिभागियों ने आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर (परीक्षण और अंशांकन प्रयोगशाला) का दौरा किया, जहां उन्हें उन्नत प्रयोगशाला परीक्षण सुविधाओं का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है