मानगो : 27 युवाओं का पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत रजिस्ट्रेशन

मानगो नगर निगम कार्यालय में गुरुवार को प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए 27 युवाओं का रजिस्ट्रेशन किया गया.

By ASHOK JHA | April 3, 2025 9:59 PM
an image

वरीय संवाददाता जमशेदपुर मानगो नगर निगम कार्यालय में प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत 27 युवाओं का रजिस्ट्रेशन किया गया. डॉ. अभिषेक कुमार ने बताया कि मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स ने आवेदकों की शॉर्टलिस्टिंग और चयन प्रक्रिया शुरू कर दी है. चयनित अभ्यर्थियों को 12 महीने तक विभिन्न कंपनियों में इंटर्नशिप का अवसर मिलेगा. इस दौरान 5,000 रुपये प्रति माह स्टाइपेंड दिया जाएगा, जिसमें 4,500 रुपये केंद्र सरकार और 500 रुपये कंपनियों द्वारा सीएसएार फंड से दिए जाएंगे. इच्छुक उम्मीदवार 15 अप्रैल तक pminternship.mca.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. इस योजना से युवाओं को कौशल विकास और प्रमाणपत्र मिलेगा, जिससे उनके करियर में लाभ होगा. कार्यक्रम में सीएमएम निर्मल कुमार, सीओ और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे. पूर्वी सिंहभूम जिले में डिप्लोमा, इंटर, ग्रेजुएशन और आईटीआई पास युवाओं के लिए यह योजना उपलब्ध है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version