Jamshedpur news. छत्तीसगढ़ में होगा रेल के विकास के कार्य, बिहार, बंगाल, झारखंड की 36 ट्रेनें रद्द

बिलासपुर-झारसुगुड़ा के बीच कई कार्य होंगे

By PRADIP CHANDRA KESHAV | March 25, 2025 9:30 PM
an image

Jamshedpur news.

दक्षिण पूर्व रेलवे ने बिलासपुर से लेकर झारसुगुड़ा स्टेशन के बीच विकास कार्य कराये जाने को लेकर 36 यात्री ट्रेनों को कई दिनों तक रद्द करने का फैसला किया है. इसके अलावा कई यात्री ट्रेनों को मार्ग बदलकर भी चलाने की घोषणा की गयी है. रेलवे के इस फैसले से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. ट्रेनों को रद्द किये जाने से झारखंड के अलावा बंगाल और बिहार रेल यात्रियों को भारी परेशानी होगी. बिलासपुर से झारसुगुड़ा के बीच चौथी लाइन का कार्य किया जा रहा है. बिलासपुर से झारसुगुड़ा के बीच चौथी लाइन की कुल लंबाई 206 किलोमीटर के लगभग है, जिसकी कुल लागत 2100 करोड़ रुपये है. इसके अंतर्गत रायगढ़-झारसुगुडा सेक्शन के कोतरलिया रेलवे स्टेशन को चौथी लाइन से जोड़ने का कार्य किया जायेगा.

येे ट्रेनें रद्द रहेंगी

10 से 23 अप्रैल तक टाटानगर-बिलासपुर (18113) एक्सप्रेस.

11 से 24 अप्रैल तक टाटानगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (18109) (इतवारी) एक्सप्रेस.

11 और 18 अप्रैल को हावड़ा-मुंबई (12870) एक्सप्रेस.

09, 10, 16 और 17 अप्रैल को एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस (12151).11, 12, 18 और 19 अप्रैल को शालीमार-एलटीटी (12152) एक्सप्रेस.

12 और 19 अप्रैल को साईंनगर शिरडी-हावड़ा (22893) एक्सप्रेस.

13, 14, 20 और 21 अप्रैल को एलटीटी-हटिया (12811) एक्सप्रेस.

11 से 24 अप्रैल तक हावड़ा-पुणे आजाद हिंद (12130) एक्सप्रेस.

11 से 24 अप्रैल तक हावड़ा-मुंबई गीतांजलि (12860) एक्सप्रेस.

11, 12, 18 और 19 अप्रैल को शालीमार-पोरबंदर (12906) एक्सप्रेस.

13, 14, 16, 17, 20, 21, 23 और 24 अप्रैल को शालीमार-एलटीटी ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस (12102).11 से 24 अप्रैल तक रायगढ़-बिलासपुर (68737) मेमू ट्रेन.

10 से 23 अप्रैल तक बिलासपुर-रायगढ़ (68736 ) मेमू ट्रेन.

9 16 और 23 अप्रैल को संतरागाछी-जबलपुर (20828) एक्सप्रेस.

11, 15, 18, 22 और 25 अप्रैल को दरभंगा-सिकंदराबाद (17008) एक्सप्रेस.

12 और 19 अप्रैल को संतरागाछी-पुणे (20822) एक्सप्रेस.

12, 16, 19 और 23 अप्रैल को कुर्ला-भुवनेश्वर (12879) एक्सप्रेस.

13 और 20 अप्रैल को पटना-बिलासपुर (22844) एक्सप्रेस.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version