Jamshedpur News : बीएड में मेथड पेपर व स्नातक के एक जेनरिक पेपर की होगी विशेष परीक्षा

कोल्हान विश्वविद्यालय में सोमवार को एकेडमिक काउंसिल की 40वीं बैठक कुलपति प्रो. डॉ. अंजिला गुप्ता की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित की गयी. बैठक में कुल 37 एजेंडा के साथ-साथ कुछ अतिरिक्त विषयों पर भी चर्चा हुई.

By SANAM KUMAR SINGH | May 6, 2025 12:42 AM
an image

कोल्हान विश्वविद्यालय में हुई एकेडमिक काउंसिल की 40वीं बैठक, 37 एजेंडों पर चर्चाशोध गुणवत्ता पर जोर, रिसर्च निदेशक की नियुक्ति और शिक्षा विभाग के गठन पर सहमति जमशेदपुर . कोल्हान विश्वविद्यालय में सोमवार को एकेडमिक काउंसिल की 40वीं बैठक कुलपति प्रो. डॉ. अंजिला गुप्ता की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित की गयी. बैठक में कुल 37 एजेंडा के साथ-साथ कुछ अतिरिक्त विषयों पर भी चर्चा हुई. इसमें बीएड और स्नातक स्तर के विद्यार्थियों के हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. बैठक में बीएड के मेथड पेपर और स्नातक स्तर पर एक जेनरिक पेपर की विशेष परीक्षा आयोजित करने की अनुमति दी गयी. बीएड पाठ्यक्रम के अंतर्गत विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों में विद्यार्थियों को केवल एक मेथड की पढ़ाई कराई जाती है. वहीं, सीबीसीएस पद्धति से पढ़ने वाले स्नातक के विद्यार्थियों का जेनरिक सेकंड पेपर पूरा नहीं हो पाया था, जिससे छात्र असमंजस में थे. भारत सरकार द्वारा कानून में किए गए तीन बड़े संशोधनों को लॉ कमीशन द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर लागू किया गया है. इनका अध्ययन कोल्हान विश्वविद्यालय के लॉ कॉलेज में करवाने का निर्णय लिया गया.बैठक में सभी पीजी विभागाध्यक्ष, चारों डीन, परीक्षा नियंत्रक, सीसीडीसी 8 अंगीभूत कॉलेजों के प्रिंसिपल व 5 एफिलिएटेड कॉलेजों के प्रिंसिपल व सीवीसी शामिल हुए.

रिसर्च की गुणवत्ता के लिए नया पद

दीक्षांत समारोह पर हुई चर्चा, पिछली बैठक के निर्णयों को संपुष्ट किया गया

बैठक में एकेडमिक काउंसिल की 39वीं बैठक के कई निर्णयों को संपुष्ट किया गया और कुछ पर आगे की कार्रवाई के लिए कमेटियों के गठन का निर्णय हुआ. साथ ही विश्वविद्यालय का छठा दीक्षांत समारोह आयोजित करने पर विमर्श किया गया और इसके लिए प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया. कुड़माली भाषा को ””कुरमाली”” की जगह लिखे जाने के प्रस्ताव पर भी चर्चा की गयी. इस संदर्भ में सरकारी गजट का अवलोकन कर आगे की प्रक्रिया तय करने का निर्णय लिया गया.

पीएचडी लाभ के लिए पत्राचार

पीएचडी और एमफिल धारकों को वेतन निर्धारण और एडवांस इन्क्रीमेंट से संबंधित लाभों के लिए 39वीं बैठक में लिए गए निर्णयों के आधार पर उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग से पत्राचार करने का निर्णय भी लिया गया.

शिक्षा विभाग के गठन पर निर्णय

एकेडमिक काउंसिल में होंगे दो नए सदस्य

टीएमएच में सर्टिफिकेट कोर्स पर परीक्षा बोर्ड करेगा फैसला

टाटा मेन हॉस्पिटल, जमशेदपुर में नर्सिंग की पढ़ाई के साथ मिडिल लेवल हेल्थ प्रोवाइडर के लिए सर्टिफिकेट कोर्स चलाने के प्रस्ताव पर विमर्श हुआ. इस पर अंतिम निर्णय परीक्षा बोर्ड की बैठक में लिया जाएगा.

अन्य निर्देश और प्रस्ताव

इन मुद्दों पर कमेटियां होंगी गठित

साइबर सिक्योरिटी में डिप्लोमा कोर्स और छऊ नृत्य में डिप्लोमा कोर्स शुरू करने के लिए कमेटी गठित होगी.

को-ऑपरेटिव कॉलेज में एमबीए की सीटें बढ़ाने और अंगीभूत कॉलेजों में बीबीए व बीसीए कोर्स शुरू करने के लिए कमेटी गठित की जाएगी.

टाटा कॉलेज में कराटे ट्रेनिंग, मार्शल आर्ट, योग और कंप्यूटर प्रशिक्षण जैसे पाठ्येतर गतिविधियों के प्रस्ताव को वित्त समिति के समक्ष रखा जाएगा.

श्रीनाथ विश्वविद्यालय द्वारा कोल्हान विश्वविद्यालय के साथ शैक्षणिक गतिविधियों में सहयोग के लिए एमओयू के प्रस्ताव पर भी कमेटी बनायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version