पूर्वी सिंहभूम में 41,034 राशन कार्ड रद्द, 1.33 लाख सदस्य हुए चिह्नित

पूर्वी सिंहभूम में 41,034 राशन कार्ड रद्द किया गया है. एनआइसी (नेशनल इंफॉर्मेशन सेंटर) की 31 जुलाई 2025 तक की रिपोर्ट के आधार पर जिला खाद्य आपूर्ति विभाग ने यह कार्रवाई की है.

By GAUTAM KUMAR | August 2, 2025 1:42 AM
an image

छह माह से अधिक समय से उठाव नहीं

चार चक्का वाले राशन कार्डधारी

पक्के मकान व जमीन-जायदाद वाले

आयकर भुगतान करने वाले

जमशेदपुर –

पूर्वी सिंहभूम में 41,034 राशन कार्ड रद्द किया गया है. एनआइसी (नेशनल इंफॉर्मेशन सेंटर) की 31 जुलाई 2025 तक की रिपोर्ट के आधार पर जिला खाद्य आपूर्ति विभाग ने यह कार्रवाई की है. इनमें मृत लोगों के 9038, 18 वर्ष उम्र से कम के सिंगल यूनिट वाले 1522 राशन कार्ड, एक साल से अधिक राशन नहीं उठाने वाले 30,056 और दूसरे राज्यों में राशन उठाने वाले 418 राशन कार्डधारी शामिल हैं. ये सभी एक साल से राशन का उठाव नहीं कर रहे थे. इनके अलावा 1 लाख 33 हजार 829 राशन कार्ड सदस्य चिह्नित किये गये हैं, जांच के बाद इनके नाम काटने की प्रक्रिया शुरू होगी. एनआइसी ने इस संबंध में सूची तैयार कर जिला खाद्य आपूर्ति विभाग को दे दी है.

जुगसलाई के तीन राशन कार्डधारियों से जुर्माना वसूला जायेगा. तीनों राशन कार्डधारियों ने अबतक जितना राशन उठाया है, उसका आकलन कर जुर्माना राशि जल्द तय की जायेगी. सलमान जफर खिजरी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version