रन फॉर फिटनेस में 5027 लोगों ने लगायी दौड़

jamshedpur run . टाटा स्टील की ओर से रविवार जमशेदपुर रन ए थॉन का आयोजन किया गया. रन फॉर फिटनेस व रन फॉर फन की थीम पर आयोजित इस दौड़ में 16 राज्यों के कुल 5027 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 9:43 PM
an image

जमशेदपुर. टाटा स्टील की ओर से रविवार जमशेदपुर रन ए थॉन का आयोजन किया गया. रन फॉर फिटनेस व रन फॉर फन की थीम पर आयोजित इस दौड़ में 16 राज्यों के कुल 5027 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. इस बार जमशेदपुर रन में पहली बार 21 किलोमीटर का हाफ मैराथन का भी आयोजन हुआ. इसमें पूरे भारत से कुल 550 प्रतिभागियों ने शिरकत की. दौड़ का आगाज टाटा स्टील के वीपी (सीएस) चौणक्य चौधरी और रुचि नरेंद्रन ने हरी झंडी दिखाकर की. टाटा स्टील के सीइओ और प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन ने 10 किलोमीटर की दौड़ में भाग लिया और धावकों का मनोबल बढ़ाया और जमशेदपुर के नागरिकों के बीच फिटनेस का संदेश दिया. टाटा स्टील मेरामंडली के उपाध्यक्ष उत्तम सिंह ने भी हाफ मैराथन भाग लिया. इस अवसर पर टाटा स्टील के वन शेयर्ड सर्विसेज के उपाध्यक्ष प्रबल घोष, टाटा स्टील के खेल प्रमुख मुकुल विनायक चौधरी, टाटा वर्कर्स यूनियन (टीडब्ल्यूयू) के अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. हाफ मैराथन के अलावा तीन अलग-अलग श्रेणी में दौड़ का आयोजन हुआ. हाफ मैराथन, 10-किमी और 5-किमी और एक गैर-प्रतिस्पर्धी 2-किमी फन रन में 5027 लोगों ने भाग लिया. इस संस्करण में उत्तर प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, बिहार, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, झारखंड, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और गुजरात जैसे राज्यों से भागीदारी देखी गयी. लाइफ@जमशेदपुर की रिपोर्ट. यूपी के उदित व हरियाणा की भारती ने जीता हाफ मैराथन का खिताब जमशेदपुर हाफ मैराथन में उत्तर प्रदेश व हरियाणा के प्रतिभागियों का दबदबा रहा. हाफ मैराथन के पुरुष वर्ग में उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के उदित पाल चैंपियन बने. उदित पाल ने 1 घंटा 3 मिनट 50 सेकेंड में 21 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. विजेता को एक लाख रुपये का पुरस्कार मिला. वहीं, महिला वर्ग में हरियाणा के सोनीपत की रहने वाली भारती नैन ने खिताब अपने नाम किया. भारती ने 1 घंटा 14 मिनट 52 सेकेंड का समय निकालते हुए चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. भारती को पुरस्कार स्वरूप एक लाख रुपये मिले. खिताब जीतने बाद उदित पाल ने बताया कि उनकी एंट्री अंतिम दिन तक नहीं हुई. शनिवार को वह जमशेदपुर पहुंचे और तकनीकी पदाधिकारी संजीव कुमार की मदद से उन्होंने अंतिम समय में एंट्री ली और खिताब जीता. पहली बार किसी पेशेवर दौड़ शिरकत करने वाले उदित ओलिंपिक में भारत के लिए पदक जीतना चाहते हैं. विभिन्न वर्गों के पांच विजेता इवेंट : हाफ मैराथन पुरुष क्र.स. नाम समय इनाम 1. उदित पाल 1:0:50 1 लाख 2. चंदन भारद्वाज 1:04:40 75 हजार 3. रवि गुलिया 1:05:17 51 हजार 4. अलीम मोहम्मद 1:06:04 31 हजार 5. अंकित कुमार 1:07:27 11 हजार हाफ मैराथ महिला 1. भारती 1:14:52 1 लाख 2. मुन्नी देवी 1:15:36 75 हजार 3. अंकिता बेन 1:16:59 51 हजार 4. सविता पाल 1:19:57 31 हजार 5. फूलम पाल 1:22:52 11 हजार 10 किलोमीटर दौड़ पुरुष 1. बलराम 29: 57 51 हजार 2. अजय कुमार 29:58 41 हजार 3. प्रिंस मिश्रा 30:00 31 हजार 4. शुभम सिंद्धु 30:12 21 हजार 5. जुगनू कुमार 30:26 11 हजार 10 किलोमीटर महिला 1. ज्योति 34:45 51 हजार 2. सोनम कुमारी 35:48 41 हजार 3. किरण 36:48 31 हजार 4. सुष्मिता तिया 37:29 21 हजार 5. वंदना राय 37:36 11 हजार 5 किलोमीटर दौड़ पुरुष 1. अभिषेक 15:29 10 हजार 2. पवन सिंह 15:51 8 हजार 3. कुमार कनिष्क 16:00 7 हजार 4. बबलू टुडू 16:10 6 हजार 5. राजेश केराई 16:46 5 हजार 5 किलोमीटर दौड़ महिला 1. मनाली सिंघा 19:04 10 हजार 2. नेहा पटेल 19:07 8 हजार 3. पूजा सिंह 19: 16 7 हजार 4. दिप्ती साहू 19:40 6 हजाऱ 5. शांति कुमारी 20:18 5 हजार पांच वर्ष के आदित्य सबसे युवा व 72 वर्षीय दिलीप दास रहे सबसे उम्रदराज प्रतिभागी जमशेदपुर रन फॉर फन में हर आयु वर्ग व आम लोगों के लिए 2 किलोमीटर फन रन का आयोजन हुआ. इसमें पांच वर्ष के आदित्य सबसे युवा व आदित्यपुर के रहने वाले दिलीप दास सबसे उम्रदराज प्रतिभागी रहे, जिन्होंने यह दौड़ पूरी की. हिया, माव्या, तन्वी व देवीषी भी सबसे कम उम्र की प्रतिभागी रहीं. ये चारों दोस्तों ने एक साथ इस दौड़ में शिरकत की और दौड़ पूरी की. टेंपो में भर-भर के ग्रामीण क्षेत्र से धावक पहुंचे शहर इस दौर में शिरकत करने के लिए पोटका, घाटशिला, चाकुलिया और अन्य ग्रामीण क्षेत्र से लगभग 1000 धावक जमशेदपुर पहुंचे. साथ ही उन्होंने विभिन्न वर्गों के दौड़ में शिरकत भी की. स्कूली छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश जमशेदपुर रन के दौरान विभिन्न रूट पर शहर के छह स्कूल केपीएस कदमा, केपीएस मानगो, आंध्रा भक्त एसोसिएशन, चिन्मया विद्यालय, जुस्को स्कूल और डीबीएमएस कदमा के छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. ये सभी छात्र कोरु फाउंडेशन के बैनर तले दौड़ में शामिल प्रतिभागियों द्वारा इस्तेमाल किये गये वॉटर बॉटल को एकत्रित कर रहे थे. छात्रों ने लगभग 40 बोरा बॉटल एकत्र किया और उसको री-साइकिल के लिए भेजा. कोरु फाउंडेशन की प्रमुख गरिमा रोहिला, दीपक सोनी व सदफ खानम की देखरेख में पर्यावरण संरक्षण का काम किया जा रहा है. कोरु फाउंडेशन इस्तेमाल किये गये सामान से कई उपयोगी चीज बनाता है. गृहिणियों ने भी की शिरकत इस दौड़ में विभिन्न वर्गों में गृहिणियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. लगभग 35 ऐसी गृहिणी इस दौड़ में शामिल हुईं, जो अंतरराष्ट्रीय कोलकाता दौड़ की भी तैयारी कर रही हैं. सटाइडर संस्था के चंदन कुमार की देखरेख में 30 महिलाएं फुल मैराथन की तैयारी में जुटी है. फुल मैराथ कुल 42 किलोमीटर लंबी दौड़ होती है. डीजे के धुन पर थिरके युवा रन के दौरान प्रतिभागियों के मनोरंजन के लिए डीजे की व्यवस्था की गयी थी. भोजपुरी व पंजाबी गीतों की धुन पर युवाओं ने जमकर नृत्य किया और संडे का लुत्फ उठाया. इसके अलावा सेल्फी कॉर्नर भी बनाया गया था, जहां लोग मेडल के साथ तस्वीर लेने में व्यस्त रहे. फोटो जर्नलिस्ट भोला ने पूरी की हाफ मैराथन हाफ मैराथन में शहर के फोटो जर्नलिस्ट भोला प्रसाद ने भी शिरकत की. उन्होंने 1 घंटा 58 मिनट 14 सेकेंड में 21 किलोमीटर दौड़ पूरी की. 57 वर्षीय भोला इससे पहले दस किलोमीटर दौड़ में कई बार शिरकत कर चुके हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version