Jamshedpur News : प्रोजेक्ट अन्वेषण के तहत 750 बच्चों का एक्सपोजर विजिट के लिए किया गया चयन

जिला प्रशासन की पहल प्रोजेक्ट अन्वेषण 2.0 के तहत जिला अंतर्गत 25 सरकारी विद्यालयों के 750 बच्चे जमशेदपुर व आदित्यपुर में स्थित विश्व प्रसिद्ध निजी कंपनियों अथवा संस्थाओं का एक्सपोजर विजिट आठ मई को करेंगे. कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर उपायुक्त अनन्य मित्तल द्वारा पूर्व में सभी स्टेकहोल्डर के साथ बैठक कर विमर्श किया गया था.

By SANAM KUMAR SINGH | May 6, 2025 12:39 AM
an image

8 मई को भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित, 25 स्कूल के 09-12वीं के बच्चे होंगे शामिल

जिला प्रशासन की पहल प्रोजेक्ट अन्वेषण 2.0 के तहत जिला अंतर्गत 25 सरकारी विद्यालयों के 750 बच्चे जमशेदपुर व आदित्यपुर में स्थित विश्व प्रसिद्ध निजी कंपनियों अथवा संस्थाओं का एक्सपोजर विजिट आठ मई को करेंगे. कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर उपायुक्त अनन्य मित्तल द्वारा पूर्व में सभी स्टेकहोल्डर के साथ बैठक कर विमर्श किया गया था. इसी क्रम में बच्चों के चयन के लिए सभी 25 विद्यालयों में आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा आयोजित किया गया. जिसमें कक्षा 9 से 12वीं तक के बच्चे शामिल हुए. उपायुक्त द्वारा गर्मी के मौसम को देखते हुए एक्सपोजर विजिट के दौरान बच्चों के समय पर आवागमन, भोजन की व्यवस्था तथा उनकी स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश शिक्षा विभाग के पदाधिकारी को दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version