Jamshedpur News : मानगो पेयजल परियोजना के खिलाफ रची जा रही साजिश, जांच हो : सरयू राय

Jamshedpur News : विधायक सरयू राय ने गुरुवार को उपायुक्त कार्यालय के सामने आयोजित धरना-प्रदर्शन के दौरान सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आला अफसर यदि आदेश दे रहे हैं और नीचे वाले उन्हें नहीं मान रहे हैं तो साफ है कि मानगो पेयजल परियोजना के खिलाफ साजिश चल रही है.

By RAJESH SINGH | May 23, 2025 12:59 AM
an image

बड़े अफसरों के फैसलों को जमीन पर उतरने में बाधा बने लोगों की हो पहचान

मानगो पेयजल परियोजना और कानून व्यवस्था को लेकर आयोजित धरना में पहुंचे प्रभावित लोग

Jamshedpur News :

उपायुक्त कार्यालय के समक्ष विधायक सरयू राय के नेतृत्व में मानगो पेयजल परियोजना और शहर में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं के विरोध में गुरुवार को धरना का आयोजन किया गया था. धरना में शामिल लोगों से उन्होंने कहा कि मानगो पेयजल परियोजना में 125 करोड़ से अधिक खर्च हुआ, लेकिन आज मानगो के 75 प्रतिशत घरों में पानी नहीं आ रहा. केवल एक मोटर को छोड़कर आज इनके इंटकवेल के सभी मोटर धराशायी हो गये. वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और टंकियों की मोटर जली हुई है. घरों में पानी नहीं आ रहा. लोग परेशान हैं. ऐसी स्थिति में पिछले चार महीने में उन्होंने पेयजल और स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता और नगर निगम के उप नगर आयुक्त से लेकर रांची में विभाग के मंत्री, सचिव सहित तमाम अधिकारियों से इस संबंध में बात की थी. वे रोजाना आश्वासन देते रहे कि निर्णय हो गया है. अब योजना अच्छी चलेगी, लेकिन इसके उलट परियोजना की स्थिति दिन पर दिन बद से बदतर होती जा रही है. उनका दावा है कि कुछ लोग हैं, जो इस परियोजना को विफल करने की साजिश रच रहे हैं. विधायक सरयू राय ने कहा कि जमशेदपुर की कानून व्यवस्था लचर है. शहर की महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं. जमशेदपुर पुलिस को अपना इकबाल बुलंद करने की जरूरत है. धरना में आशुतोष राय, डॉ पवन पांडेय, कन्हैया सिंह, सतीश सिंह, सुबोध श्रीवास्तव, केपी सिंह, नित्यानंद सिन्हा, लल्लन द्विवेदी, शत्रुघ्न गिरी, अजीत सिंह भीम, संजय तिवारी, श्वेता कुमारी सहित बड़ी संख्या में एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version