Jamshedpur News : साकची के होटल में फंदे से लटकी मिली युवती, रात में दोस्तों संग की थी शराब पार्टी

Jamshedpur News : साकची थाना क्षेत्र के आम बगान स्थित होटल ‘इआइ डोराडो’ के कमरा संख्या-506 में रविवार रात एक युवती का शव फंदे से लटका मिला. मृतका की पहचान 20 वर्षीय रुखसार के रूप में हुई है.

By RAJESH SINGH | May 13, 2025 12:47 AM
an image

होटल संचालक, मैनेजर समेत कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही पुलिस

पार्टी मनाने के बाद प्रेमी से फोन पर झगड़े के बाद फांसी लगाने की बात आ रही सामने

Jamshedpur News :

साकची थाना क्षेत्र के आम बगान स्थित होटल ‘इआइ डोराडो’ के कमरा संख्या-506 में रविवार रात एक युवती का शव फंदे से लटका मिला. मृतका की पहचान 20 वर्षीय रुखसार के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. कमरे से शराब की बोतलें और कुछ आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुए हैं.

जानकारी के अनुसार, ऋतुराज और पंकज मूलतः बिहार के औरंगाबाद के निवासी हैं और वर्तमान में साकची के राजेंद्र नगर में किराये के मकान में रह रहे हैं. रविवार को पंकज ने अपनी महिला मित्र को पार्टी में आने के लिए कहा और उससे उसकी सहेली को भी बुलाने को कहा. इसके बाद कुछ रुपये देकर रुखसार को होटल बुलाया गया. रुखसार ने भी अपनी एक सहेली को बुला लिया और होटल में शराब पार्टी की.

सहेली ने बताया- इंस्टाग्राम पर रुखसार से हुई थी दोस्ती

देर रात करीब एक बजे रुखसार को उसके किसी मित्र का फोन आया, जिसके बाद दोनों के बीच फोन पर तीखी बहस हुई. झगड़ा इतना बढ़ गया कि रुखसार की सहेली उस कमरे से बाहर आकर ऋतुराज और पंकज के कमरे में चली गयी. फिर तीनों ने वहां पार्टी की और वहीं सो गये. देर रात जब सहेली ने रुखसार को जगाने गयी, तो उसने दरवाजा नहीं खोली. बार-बार खटखटाने के बावजूद जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो उसने होटल प्रबंधन को सूचना दी. दरवाजा खोलने पर रुखसार का शव पंखे से लटका मिला. मृतका की सहेली ने बताया कि रुखसार से उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम के माध्यम से हुई थी. उसने यह भी कहा कि रुखसार को शराब और गांजा सेवन की लत थी. पार्टी की जानकारी उसे पूरी तरह नहीं थी और वह सिर्फ रुखसार के कहने पर वहां पहुंची थी.

आठ माह पूर्व लीज पर लिया था होटल

कोट…

साकची के एक होटल के कमरे में युवती का शव फंदे से लटका मिला है. कमरे से शराब की बोतल और कुछ आपत्तिजनक सामान भी मिले हैं. पुलिस ने उसके साथी, होटल मैनेजर और एक सहेली को हिरासत में लिया है. वहीं होटल के संचालक को पूछताछ के बाद छोड़ दिया है. पुलिस कई बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है. इस मामले में अब तक केस दर्ज नहीं किया गया है.

आनंद मिश्रा, थाना प्रभारी, साकची.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version