Jamshedpur News : बिष्टुपुर : बिना हेलमेट पकड़ाये युवक ने की पुलिस के साथ की बदसलूकी

Jamshedpur News : ट्रैफिक पुलिस ने रविवार की शाम बिष्टुपुर गोलचक्कर के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया था. इस दौरान बिना हेलमेट के बाइक चला रहे एक युवक को रोका.

By RAJESH SINGH | June 10, 2025 1:06 AM
feature

ब्रेथ एनालाइजर से जांच में नशे की हुई पुष्टि, बाइक जब्त

Jamshedpur News :

ट्रैफिक पुलिस ने रविवार की शाम बिष्टुपुर गोलचक्कर के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया था. इस दौरान बिना हेलमेट के बाइक चला रहे एक युवक को रोका. उससे बिना हेलमेट वाहन चलाने के बारे में पुलिस पूछताछ कर रही थी, इस दौरान युवक भड़क गया, उसने पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी शुरू कर दी. वर्दी उतरवा देने तक की धमकी देने लगा. इसके बाद जवान उसे बिष्टुपुर थाना ले गये, जहां ब्रेथ एनालाइजर से जांच के दौरान पाया गया कि वह नशे में था. इसके बाद प्रक्रिया पूरी करते हुए उसकी बाइक जब्त कर ली गयी.

पारदर्शिता के साथ ड्यूटी करें : सिटी एसपी

सिटी एसपी ने ट्रैफिक डीएसपी और सभी ट्रैफिक थाना प्रभारी को निर्देश दिया है कि वाहन चेकिंग के दौरान सबसे पहले पुलिसकर्मी अपनी कार्यशैली को ठीक करें. चेकिंग के दौरान किसी भी वाहन चालक से बदसलूकी न करें. साथ ही चेकिंग के दौरान पूरी पारदर्शिता रखें. अगर ट्रैफिक चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मी की कोई गलती पायी जायेगी तो उस ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ-साथ उस क्षेत्र के ट्रैफिक थाना प्रभारी को भी शो-कॉज किया जायेगा. उन्होंने बताया कि ड्यूटी से जाने और चेकिंग लगाने के पूर्व हर दिन ट्रैफिक थाना प्रभारी पुलिस पदाधिकारी और सिपाही को ब्रीफ करेंगे. ड्यूटी के दौरान उनकी कार्यशैली कैसी हो, उसके बारे में भी बताने का आदेश जारी किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version