Jamshedpur News : डिमना एमजीएम में गुटखा खाते युवक पकड़ाया, ऐसे जोड़ने लगा हाथ-पैर
डिमना रोड स्थित नये एमजीएम अस्पताल में गुरुवार को गुटखा खाते एक युवक पकड़ा गया. पकड़े जाने पर वह हाथ-पैर जोड़ने लगा.
By RAJESH SINGH | July 11, 2025 1:27 AM
Jamshedpur News :
डिमना रोड स्थित नये एमजीएम अस्पताल में गुरुवार को गुटखा खाते एक युवक पकड़ा गया. पकड़े जाने पर वह हाथ-पैर जोड़ने लगा. जिससे लोगों की भीड़ वहां लग गयी. माफी मांगने के बाद युवक को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. नये अस्पताल परिसर में अस्पताल प्रबंधन ने तंबाकू, गुटखा व पान खाकर आने वालों के प्रवेश पर रोक लगा रखा है. अस्पताल अधीक्षक का कहना है कि तंबाकू, गुटखा व पान खाकर आने वालों पर ऑन स्पॉट 200 रुपये का जुर्माना भी लगाया जायेगा. अभियान को सफल बनाने में होमगार्ड जवानों को लगाया गया है. मरीजों और उनके परिजनों से आग्रह है कि वे तंबाकू, गुटखा व पान खाकर नहीं आयें. अस्पताल को साफ-सुथरा रखने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें. अस्पताल के प्रवेश गेट से लेकर आम जगहों पर पोस्टर लगाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
नये अस्पताल के ओपीडी में 944 और इमरजेंसी में 124 मरीजों ने कराया इलाज
जमशेदपुर.
डिमना स्थित एमजीएम अस्पताल में गुरुवार को 944 मरीजों ने अपना इलाज ओपीडी में कराया. जबकि 124 मरीजों का इलाज इमरजेंसी में किया गया. साकची एमजीएम इमरजेंसी में नये मरीजों का इलाज बंद कर दिया गया है. यहां पहले से भर्ती मरीजों का ही इलाज चल रहा है. पहले से भर्ती मरीजों को डिस्चार्ज करने के बाद साकची एमजीएम पूरी तरह से बंद हो जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है