Jamshedpur News : आदर्श ने हॉलीवुड में जमशेदपुर का बढ़ाया ”गौरव”, वेब सीरीज ”एलियन : अर्थ” में दिखेगी धमक

लंदन में गुरुवार को वेब सीरीज के यूरोपीय प्रीमियर का आयोजन किया गया. इसमें आदर्श ने हॉलीवुड के सितारों संग रेड कार्पेट पर जलवे बिखेरे.

By SANAM KUMAR SINGH | August 2, 2025 1:37 AM
an image

उपलब्धि : लंदन में वेब सीरीज का हुआ यूरोपीय प्रीमियर, रेड कार्पेट पर बढ़ाया मान

मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज में निभाई है ‘स्लाइटली’ की भूमिका

Jamshedpur News

सनम कुमार सिंह, जमशेदपुर

जमशेदपुर के आदर्श गौरव अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं. हॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज ‘एलियन : अर्थ’ में आदर्श ने ‘स्लाइटली’ नामक पात्र की भूमिका निभाई है. लंदन में गुरुवार को वेब सीरीज के यूरोपीय प्रीमियर का आयोजन किया गया. इसमें आदर्श ने हॉलीवुड के सितारों संग रेड कार्पेट पर जलवे बिखेरे.

12 अगस्त से देख सकेंगे ‘एलियन : अर्थ’

जमशेदपुर से है गहरा लगाव, हर साल आता हूं :

आदर्श कहते हैं, जमशेदपुर से गहरा लगाव है, हर साल एक बार अवश्य जाता हूं. मेरे नाना नारायण राव केबल कंपनी में अधिकारी थे. केबल टाउन में नाना-नानी रहते हैं. वहीं, मानगो के आशियाना में मेरा घर है. मैं एक ही बात कहूंगा कि शुरुआत कहीं से हो, लेकिन मेहनत और समर्पण से काम करें, तो निश्चित ही सपने साकार होते हैं.

फोर्ब्स 30 अंडर 30 में भी आदर्श को मिला स्थान :

नेटफ्लिक्स पर रिलीज हॉलीवुड मूवी ‘द व्हाइट टाइगर’, बॉलीवुड फिल्म ‘खो गये हम कहां’, ‘मालेगांव ब्वॉयज’ और ‘गन एंड गुलाब’ जैसी कई उल्लेखनीय फिल्म और वेब सीरीज में आदर्श ने काम किया है. इसके अलावा कई और एड फिल्में व एसाइनमेंट की है. वर्ष 2021 में ‘द व्हाइट टाइगर’ के लिए उन्हें ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स (बाफ्टा) अवॉर्ड में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए नॉमिनेशन मिला. 2021 में ही फिल्म ‘द व्हाइट टाइगर’ को ऑस्कर के लिए भी नाॅमिनेट किया गया था. 2022 में आदर्श को फोर्ब्स 30 अंडर 30 की सूची में स्थान मिला. ऐसा करनेवाले वे झारखंड के पहले अभिनेता हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version