आप सांसद संजय सिंह ने जमशेदपुर में नरेंद्र मोदी सरकार पर साधा निशाना, बोले-सभी को जेल में डालेंगे तो भी नहीं झुकेगा इंडिया

आप सांसद संजय सिंह मंगलवार को जमशेदपुर में थे. चुनावी सभा में उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सभी को जेल में डालेंगे तो भी इंडिया नहीं झुकेगा.

By Guru Swarup Mishra | May 21, 2024 4:06 PM
an image

जमशेदपुर, ब्रजेश सिंह: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज वे नरेंद्र मोदी से लोहा लेने के लिए बाहर हैं. उन्होंने कहा कि तानाशाह का राज है. इस हुकूमत को उखाड़ फेंकना है. भाजपा और नरेंद्र मोदी का मिशन है कि विपक्ष को खत्म करो. सबको जेल में डालो, लेकिन नरेंद्र मोदी को मालूम नहीं है कि अगर जिंदगीभर भी सबको जेल में डालेंगे तो भी देश नहीं झुकेगा. वे मंगलवार को जमशेदपुर के बिष्टुपुर गोपाल मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे.

संविधान से चलेगा देश

आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और हेमंत सोरेन को जेल भेज दिया गया, लेकिन पीएम मोदी को मालूम नहीं है कि यह देश झुकेगा नहीं. देश भाजपा और मोदी के तानाशाही कानून से नहीं, बल्कि भीमराव आंबेडकर के संविधान से चलेगा. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी अभी 400 पार का जुमला दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली, झारखंड, मिजोरम और सभी राज्यों में ऐसा ही नारा दिया था, लेकिन अब समय आ गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल भेजकर आदिवासी समुदाय को अपमानित किया है. मध्य प्रदेश में आदिवासी पर भाजपा नेता ने पेशाब कर दिया था. अब समय आ गया है बदला लेने का. वोट देकर लोग बदला लें.

समीर मोहंती को विजयी बनाने की अपील

आप सांसद संजय सिंह बीजेपी व नरेंद्र मोदी पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के पास झूठ और भ्रष्टाचार की गारंटी है. उन्होंने कहा कि आरक्षण, लोकतंत्र और वोटिंग को बचाने के लिए झामुमो के तीर-कमान पर वोट डालकर समीर मोहंती को जिताएं.

Also Read: उलगुलान महारैली में आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह की अपील- वोट देने जाएं तो हेमंत सोरेन का चेहरा याद कर लें

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version