जमशेदपुर : सुरेन चातर हत्याकांड का फरार आरोपी 17 साल बाद गिरफ्तार

घटना के बाद आरोपी फरार चल रहा था. 10 दिसंबर, 2023 को तांतनगर में क्रिसमस गैदरिंग कार्यक्रम में शामिल होने आरोपी गांव आया था. इसकी सूचना तांतनगर ओपी पुलिस को मिली. ओपी प्रभारी राहुल कुमार राम ने टीम गठित कर सेरेंगबिल नदी के पास से आरोपी को गिरफ्तार किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2023 4:27 AM
an image

जमशेदपुर : तांतनगर ओपी क्षेत्र के सोलपाड़ा निवासी सुरेन चातर हत्याकांड का नामजद आरोपी दामु बिरुली उर्फ लोगोर बिरुली (45) को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. आरोपी 17 वर्षों से फरार चल रहा था. दामु बिरुली जमशेदपुर के सोनारी स्थित इंटरानल लाइफ फाउंडेशन चर्च का फादर है. मृतक की पत्नी सुनी कुई के बयान पर एक फरवरी, 2006 को मंझारी थाना में हत्या का मामला दर्ज हुआ था.


आरोपी सोनारी के इंटरानल लाइफ फाउंडेशन चर्च का फादर है

प्राथमिकी के अनुसार, 26 जनवरी, 2006 को गितिलआदेर तांतनगर ब्लॉक मैदान में स्पोर्ट्स सह मेला लगा था. मेला में सुरेन चातर मछली बेचने गया. वहां रात हो गयी. किसी बात को लेकर सुरेन चातर और आरोपी के बीच झगड़ा हो गया. आरोपी ने सुरेन चातर की हत्या कर शव को छुपा दिया. घटना के बाद आरोपी फरार चल रहा था. 10 दिसंबर, 2023 को तांतनगर में क्रिसमस गैदरिंग कार्यक्रम में शामिल होने आरोपी गांव आया था. इसकी सूचना तांतनगर ओपी पुलिस को मिली. ओपी प्रभारी राहुल कुमार राम ने टीम गठित कर सेरेंगबिल नदी के पास से आरोपी को गिरफ्तार किया.

Also Read: जमशेदपुर : सरकारी जमीन पर बना है चौड़ा राजू का घर, पुलिस ने करायी मापी, अब तोड़ने की तैयारी

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version