जमशेदपुर : ACB की टीम ने बागबेड़ा थाना के एसआई शशि भूषण राय को 15 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

एसआई शशि भूषण राय एक मामले का निष्पादन करने के लिए केस के पीड़ित से रिश्वत के तौर पर रुपये की मांग कर रहे थे. लेकिन पीड़ित ने एसआई शशि भूषण राय को कई बार कहा था कि वह रुपये देने में सक्षम नहीं है लेकिन उसके बाद भी एसआई शशि भूषण राय रिश्वत के तौर पर रुपये की मांग कर रहे थे.

By Nutan kumari | September 18, 2023 1:38 PM
feature

जमशेदपुर, निखिल सिन्हा : एसीबी जमशेदपुर की टीम ने बागबेड़ा थाना में पदस्थापित एसआई शशि भूषण राय को 15 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. उसके पास से एसीबी की टीम ने रुपये भी बरामद कर लिये हैं. मामला सोमवार की सुबह करीब 11.30 बजे की है. एसआइ शशिभूषण को गिरफ्तार करने के बाद एसीबी की टीम ने उसे उसके घर पर लेकर गयी. जहां उसने कई दस्तावेज की जांच की और फिर उसके बाद सोनारी एसीबी थाना लेकर चली गयी. जहां उससे मामले के संबंध में टीम के पदाधिकारी पूछताछ कर रही है.

क्या है पूरा मामला

बताया जाता है कि एसआई शशि भूषण राय एक मामले का निष्पादन करने के लिए केस के पीड़ित से रिश्वत के तौर पर रुपये की मांग कर रहे थे. लेकिन पीड़ित ने एसआई शशि भूषण राय को कई बार कहा था कि वह रुपये देने में सक्षम नहीं है लेकिन उसके बाद भी एसआई शशि भूषण राय रिश्वत के तौर पर रुपये की मांग कर रहे थे. इसके बाद पीड़ित ने इसकी जानकारी एसीबी को दी. जिसके बाद पीड़ित ने एसीबी थाना में एसआई शशिभूषण के खिलाफ लिखित शिकायत की. इसके बाद एसीबी की टीम सोमवार को पीड़ित को रुपये देकर थाना भेजी. जहां टीम ने एसआई शशि भूषण राय को 15 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

Also Read: टाटा मोटर्स के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! 355 कर्मी होंगे स्थायी, 57 हजार रुपये तक मिलेगा बोनस

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version