जमशेदपुर में अज्ञात वाहन की चपेट में आकर कामगार की मौत, पुलिस जांच में जुटी

मृतक के पुत्र अरूण पात्रो के अनुसार उसके पिता गम्हरिया स्थित ऑटो प्रोफाइल में काम करते थे. शनिवार सुबह पांच बजे ए शिफ्ट ड्यूटी करने के लिए घर से निकले था.

By Sameer Oraon | September 2, 2023 9:40 AM
जमशेदपुर में अज्ञात वाहन की चपेट में आकर कामगार की मौत, पुलिस जांच में जुटी

जमशेदपुर के गम्हरिया थाना अंतर्गत ईटागढ़ पंचायत के तिरला नाला के पास शनिवार सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आकर साइकिल सवार कामगार की मौत हो गयी. मृतक की पहचान तिरला गांव के रहने वाले शिवचरण पात्रो (55) के रूप में की गयी. मृतक के पुत्र अरूण पात्रो के अनुसार उसके पिता गम्हरिया स्थित ऑटो प्रोफाइल में काम करते थे. शनिवार सुबह पांच बजे अपनी ड्यूटी करने के लिए घर से निकला था.

Also Read: तिहाड़ जेल से जमशेदपुर कोर्ट पहुंचा अलकायदा का संदिग्ध आतंकी कटकी, घाघीडीह सेंट्रल जेल में रखने का आदेश

लेकिन घर से थोड़ी दूरी पर स्थित नाला के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर फरार हो गया. इसकी सूचना पाकर जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना पाकर गम्हरिया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी. बताया जाता है कि मृतक का एक पुत्र व चार पुत्री है. सभी पुत्री की शादी हो चुकी है. पुलिस टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान करने में जुट गयी है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version