Jamshedpur News : साकची : दो मासूमों की हत्या के दोषी को उम्रकैद की सजा, 20 हजार रुपये जुर्माना

Jamshedpur News : एडीजे-3 निशांत कुमार के कोर्ट ने शुक्रवार को साकची थाना में दर्ज दो मासूमों की हत्या में जेल में बंद मंजूर आलम (48 वर्ष) को उम्रकैद की सजा सुनायी है.

By RAJESH SINGH | July 19, 2025 1:27 AM
an image

19 मई 2013 की घटना, साकची लुका रोड के किनारे के नाली में मिली थी दो मासूमों की लाश

14 जुलाई को कोर्ट ने जेल में बंद आरोपी को दिया था दोषी करार

Jamshedpur News :

एडीजे-3 निशांत कुमार के कोर्ट ने शुक्रवार को साकची थाना में दर्ज दो मासूमों की हत्या में जेल में बंद मंजूर आलम (48 वर्ष) को उम्रकैद की सजा सुनायी है. साथ ही दोषी पर 20 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया है. मंजूर आलम ईदगाह मुहल्ला, पोस्ट मकदमपुर, बालाडीह, जिला बोकारो का रहने वाला है. कोर्ट में अभियोजन पक्ष की ओर से सहायक लोक अभियोजक कमल सुरेंद्र एक्का ने पक्ष रखा था.

अनुसंधान में यह बात सामने आयी थी कि शमा परवीन और उसका प्रेमी मंजूर अपनी शादी में दोनों मासूम बच्चों को अड़चन मानता था, इसलिए दोनों ने मिलकर बच्चों को मारकर लुका रोड की नाली में फेंक दिया था. पुलिस ने मामले की गहरायी से जांच की और दोनों के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य जुटाये, जिसके आधार पर कोर्ट ने दोनों को दोषी करार दिया. इस केस में कोर्ट दोनों मासूमों की मां शमा परवीन को पहले ही सजा सुना चुका है. इधर, कोर्ट में सजा के बिंदू पर सुनवाई के दौरान जेल में बंद मंजूर आलम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version