Jamshedpur news. खड़ंगाझाड़ वन उद्यान में अड्डेबाजी करने वाले नशेड़ियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
भाजपा नेता अंकित आनंद ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की
By PRADIP CHANDRA KESHAV | June 18, 2025 6:43 PM
Jamshedpur news.
घोड़ाबांधा स्थित खड़ंगाझाड़ वन उद्यान पार्क, जो गोविंदपुर थाना एवं आंशिक टेल्को थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है. इन दिनों यह जगह नशे के आदी नवयुवकों का सुरक्षित अड्डा बनता जा रहा है. स्थानीय जनता और श्रद्धालु इस पार्क में हो रही नशाखोरी और असामाजिक गतिविधियों से त्रस्त हैं. इस गंभीर सार्वजनिक मुद्दे को भाजपा के पूर्व प्रवक्ता अंकित आनंद ने सार्वजनिक हित में उठाया है. उन्होंने मंगलवार देर रात ट्वीट कर जिला प्रशासन को इस प्रकरण की जानकारी दी और तत्काल संज्ञान लेने की अपील की. इससे एक दिन पूर्व उन्होंने एक गोपनीय पत्र के माध्यम से उपायुक्त, वन क्षेत्र पदाधिकारी, एसएसपी और सिटी एसपी को संबोधित कर विस्तृत जानकारी दी थी. भाजपा नेता अंकित आनंद ने स्पष्ट कहा कि सिर्फ पार्क बना देने से जिम्मेदारी पूरी नहीं होती. उसका रखरखाव और सुरक्षा भी वन प्रशासन का उत्तरदायित्व है. उन्होंने उपायुक्त से अनुरोध किया है कि पार्क में जल्द से जल्द ट्रांसफॉर्मर लगाया जाये और वन विभाग की ओर से समुचित निगरानी सुनिश्चित हो. इस संबंध में एसएसपी पीयूष पांडेय तथा सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने अंकित आनंद को कार्रवाई का आश्वासन दिया है. साथ ही टेल्को और गोविंदपुर थाना को निर्देशित किये जाने की बात कही है कि वे संयुक्त रूप से सघन छापेमारी अभियान चलाएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है