Jamshedpur news. राजेश मार्डी ने थैलेसीमिया पीड़ित बच्ची को लिया गोद
बच्ची को हर महीने रक्त की जरूरत होती है और उनका ब्लड ग्रुप बी पॉजिटिव है
By PRADIP CHANDRA KESHAV | April 26, 2025 7:32 PM
Jamshedpur news.
परसुडीह सरजामदा निवासी ट्राइबल ब्लड मैन से चर्चित राजेश मार्डी ने शनिवार को थैलेसीमिया पीड़ित सात वर्षीय बच्ची विमला सोरेन को गोद लिया. बच्ची को हर महीने रक्त की जरूरत होती है और उनका ब्लड ग्रुप बी पॉजिटिव है. ओडिशा जामदा प्रखंड के रूगड़ीडीह निवासी जगन्नाथ सोरेन अपनी बच्ची के साथ खासमहल सदर अस्पताल पहुंचे थे. बच्ची की जानकारी मिलने पर राजेश मार्डी उसे देखने के लिए तुरंत खासमहल अस्पताल पहुंचे. बच्ची की मां लालमुनी सोरेन ने बताया कि उनका परिवार बहुत गरीब है. पति ओडिशा के भुवनेश्वर में मजदूरी का काम करते हैं. आठ महीने की उम्र से ही बच्ची को ब्लड की जरूरत हुई, तो पहले बारीपदा में चढ़ाया जाता रहा और पिछले तीन साल से लगातार रायरंगपुर में ब्लड चढ़ाते रहे, परंतु अब रायरंगपुर ब्लड बैंक ने ब्लड देने से मना कर दिया. ऐसे में हर महीने उनकी बेटी के लिए ब्लड उपलब्ध कराने में दिक्कत हो रही थी. राजेश मार्डी ने बच्ची को गोद लेने का निर्णय लेकर उनकी परेशानी को दूर कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है