Jamshedpur News : लंबी प्रतीक्षा खत्म, 12 साल बाद 21 प्राइवेट स्कूलों को मिलेगी आरटीइ की मान्यता

जिले में प्रशासनिक उदासीनता के बीच अब जाकर शिक्षा अधिकार कानून की दिशा में हलचल दिखने लगी है. पूर्वी सिंहभूम में 12 साल बाद 21 प्राइवेट स्कूलों को आरटीइ की मान्यता मिलने की उम्मीद जगी है, जबकि 331 स्कूल अब भी बिना वैधानिक मंजूरी के संचालित हो रहे हैं.

By SANAM KUMAR SINGH | May 7, 2025 1:18 AM
an image

आरटीइ मान्यता के लिए आज तक प्रशासन ने नहीं की एक भी बैठक

बगैर मान्यता के 331 निजी स्कूलों का संचालन

– बगैर मान्यता के चलने वाले स्कूलों पर प्रति दिन 10,000 रुपये का लग सकता है अर्थदंड

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

331 स्कूल बिना मान्यता के चल रहे हैं

सूची जिला प्रशासन को जिला शिक्षा अधीक्षक ने करायी उपलब्ध

बीते 12 वर्षों में जिले के सिर्फ 11 स्कूलों को ही आरटीइ मान्यता मिल पाई है. वर्षों बाद अब जिला शिक्षा विभाग ने पहल करते हुए सभी दस्तावेजी और भौतिक सत्यापन की प्रक्रिया पूरी कर ली है. फिलहाल 21 निजी स्कूलों को आरटीइ की शर्तों पर खरा पाया गया है, जिनकी सूची जिला शिक्षा अधीक्षक ने जिला प्रशासन को उपलब्ध करा दी है. जल्द ही उपायुक्त की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में इन स्कूलों को मान्यता दी जाएगी.

168 स्कूलों ने पांच बार किया आवेदन, फिर भी लटका मामला

मान्यता मिलने में आ रही हैं ये प्रमुख बाधाएं:

स्कूलों के पास रजिस्टर्ड जमीन नहीं, अधिकतर टाटा सब-लीज़ जमीन पर संचालित.फायर एनओसी और बिल्डिंग सेफ्टी सर्टिफिकेट का अभाव.

कई स्कूलों में टेट पास शिक्षक नहीं हैं

इन स्कूलों को मिली है आरटीइ की मान्यता

4. सेंट जोसेफ स्कूल मुसाबनी5. सेंट जेवियर स्कूल आसनबनी6. लोयोला स्कूल, टेल्को

8. न्यू विजडम स्कूल घाटशिला9. साउथ प्वाइंट स्कूल पटमदा10. डीबीएमएस हाई स्कूल कदमा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version