AI से टाटा स्टील और टाटा मोटर्स जैसी कंपनियों का काम कितना हुआ आसान, कितनी बढ़ी क्वालिटी?

AI Benefits: झारखंड के जमशेदपुर और आदित्यपुर का औद्योगिक क्षेत्र तेजी से तकनीकी बदलाव की राह पर अग्रसर है. टाटा स्टील, टाटा मोटर्स समेत कई कंपनियों में एआई का उपयोग शुरू हो गया है. उत्पादन क्षमता, गुणवत्ता, ऊर्जा दक्षता और सुरक्षा पर इसका असर दिखने लगा है. एक्सएलआरआई निदेशक फादर एस जॉर्ज ने कहा कि एआई के नैतिक पक्ष और जिम्मेदार नेतृत्व की आवश्यकता है.

By Guru Swarup Mishra | June 11, 2025 9:05 PM
an image

AI Benefits:जमशेदपुर, ब्रजेश सिंह-जमशेदपुर और आदित्यपुर का औद्योगिक क्षेत्र अब तेजी से तकनीकी बदलाव की राह पर है. टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, टिमकेन और आरएसबी समूह जैसी अग्रणी कंपनियों ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) को अपने संचालन में शामिल करना शुरू कर दिया है. इसका सीधा असर उत्पादन क्षमता, गुणवत्ता, ऊर्जा दक्षता और सुरक्षा पर दिखने लगा है. कंपनियां अब इंडस्ट्री 4.0 की दिशा में ठोस कदम बढ़ा रही हैं.

टाटा स्टील में 550 से अधिक एआई मॉडल


टाटा स्टील ने हाल के वर्षों में 550 से अधिक एआई मॉडल विकसित किए हैं. ये मॉडल उत्पादन, ऊर्जा, गुणवत्ता, सुरक्षा, स्थायित्व और हितधारकों के अनुभव को बेहतर बना रहे हैं. कंपनी ने जनरेटिव एआई प्लेटफॉर्म्स में भी निवेश किया है, जो जटिल विश्लेषण और संवाद आधारित समाधान प्रदान करते हैं. टाटा स्टील में तकनीकी निवेश व्यावसायिक जरूरतों और दीर्घकालिक लक्ष्यों के अनुरूप किया जा रहा है.

टाटा मोटर्स : एआई से गाड़ियों में बढ़ी सुरक्षा

जमशेदपुर स्थित वाणिज्यिक वाहन इकाई में टाटा मोटर्स ने अपने ट्रकों में एआई का इस्तेमाल शुरू कर दिया है. कंपनी इलेक्ट्रिक, सीएनजी, एलएनजी और हाइड्रोजन चालित ट्रकों पर काम कर रही है. एआई आधारित तकनीक से वाहनों की सेफ्टी, रखरखाव और फ्लीट मैनेजमेंट में सुधार हुआ है. कंपनी भविष्य करने वाले मेंटेनेंस, सीआरएम इंटेलिजेंस और व्यक्तिगत बिक्री मॉड्यूल पर भी काम कर रही है.

टिमकेन : शोध संस्थानों से जुड़कर एआई का विस्तार


टिमकेन ने अमेरिका, जर्मनी और ब्रिटेन के विश्वविद्यालयों के साथ मिलकर एआई आधारित प्रोजेक्ट्स पर काम शुरू किया है. कंपनी मिश्र धातु विकास, गतिशील मॉडलिंग और रियोलॉजी जैसे क्षेत्रों में रिसर्च कर रही है. अब टिमकेन इंडिया द्वारा शॉप फ्लोर पर एआइ के उपयोग की तैयारी भी की जा रही है.

आरएसबी समूह भी तकनीकी बदलाव की राह पर


आरएसबी समूह ने भी एआइ को अपनाने की दिशा में कदम बढ़ा दिये हैं. देश-विदेश में स्थित संयंत्रों में एआइ आधारित उत्पादन प्रणाली को लागू किया जा रहा है. कंपनी रेलवे और इंजीनियरिंग से जुड़ी परियोजनाओं में इसका उपयोग कर रही है.

विशेषज्ञों की राय


एक्सएलआरआई निदेशक फादर एस जॉर्ज ने कहा कि एआई के नैतिक पक्ष और जिम्मेदार नेतृत्व की आवश्यकता है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से न सिर्फ बिजनेस बल्कि हर क्षेत्र में सुविधाएं बढ़ी हैं, लेकिन इन सुविधाओं के साथ ही काफी चुनौतियां भी निकलकर सामने आयी हैं. इसके सकारात्मक इस्तेमाल करने की जरूरत है.

कारोबार को नई ऊंचाइयों तक ले जाता है एआई-जयंत बनर्जी


टाटा स्टील के सीआईओ जयंत बनर्जी ने कहा कि टाटा स्टील में हम एआई और तकनीक को एक व्यावहारिक दृष्टिकोण से अपनाते हैं. हर पहल हमारी विशिष्ट व्यावसायिक जरूरतों और दीर्घकालिक लक्ष्यों से जुड़ी होती है. हमारे तकनीकी निवेश हमेशा स्पष्ट व्यावसायिक केपीआई और वास्तविक मूल्य सृजन पर केंद्रित होते हैं. इस रणनीति की नींव हमारा डेटा-केंद्रित दृष्टिकोण है. हमने डेटा प्रबंधन को प्राथमिकता दी है, ताकि हमारे एआई समाधान अधिक प्रभावी और व्यावसायिक रूप से लाभकारी बन सकें. हम एआई को एक रणनीतिक सक्षम उपकरण के रूप में देखते हैं, जो स्पष्ट, मूल्य-संचालित फ्रेमवर्क में कार्य करता है और कारोबार को नई ऊंचाइयों तक ले जाता है.

ये भी पढ़ें: झारखंड शराब घोटाले में आरोपी निलंबित IAS विनय चौबे की याचिका पर हाईकोर्ट में इस तारीख को होगी सुनवाई

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version