Jamshedpur news. एड्स के मरीजों को मिलने वाली सहायता राशि नहीं मिली, तो होगा आंदोलन
एमजीएम अस्पताल स्थित एआरटी सेंटर में लगभग साढ़े चार हजार मरीजों का है रजिस्ट्रेशन
By PRADIP CHANDRA KESHAV | June 8, 2025 7:48 PM
Jamshedpur news.
एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे एचआइवी व एड्स के मरीजों ने बताया कि तीन माह से उन लोगों को सरकार की ओर से मिलने वाली सहायता राशि नहीं मिल रही है. इससे उनकी परेशानी बढ़ती जा रही है. इस संबंध में जमशेदपुर लेवल नेटवर्क फॉर पीपुल लिविंग विद एचआइवी के सचिव बीके शुक्ला ने बताया कि कई मरीजों ने उनके पास शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि एमजीएम अस्पताल स्थित एआरटी सेंटर में लगभग साढ़े चार हजार मरीजों का रजिस्ट्रेशन हुआ है. उन सभी को सरकार की ओर से सहायता राशि के रूप में एक हजार रुपये दिये जाते हैं. उन लोगों को पैसा नहीं मिलने से अस्पताल में हर सप्ताह दवा लेने आने में भी परेशानी हो रही है. कई मरीज के पास आने-जाने तक का किराया तक नहीं होता है. इसे लेकर रांची में अधिकारियों से भी मिल चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ. आज उन लोगों ने अस्पताल में विरोध प्रकट करते हुए कहा कि अगर जल्द से जल्द पैसा नहीं मिलता है, तो इसे लेकर जोरदार आंदोलन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है