aiff junior football league final : मिनर्वा अकादमी व पंजाब एफसी एआइएफएफ जूनियर लीग के फाइनल में

मिनर्वा अकादमी एफसी और पंजाब एफसी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एआइएफएफ अंडर-15 फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गयी है.

By NESAR AHAMAD | May 25, 2025 9:07 PM
feature

जमशेदपुर. मिनर्वा अकादमी एफसी और पंजाब एफसी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एआइएफएफ अंडर-15 फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गयी है. 28 मई को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में फाइनल मैच खेला जायेगा. शनिवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गये पहले सेमीफाइनल में मिनर्वा एकेडमी की टीम ने बेंगलुरु एफसी को 7-2 से हराया. डेनामोनी ने दूसरे हाफ के 47वें और 48वें मिनट में दो तेज गोल करके लय बनाई. हालांकि बेंगलुरु ने ऋषिकेश चरण मानवथी (55”) और आकाश मंडल (62”) के गोलों के साथ जवाब दिया और बराबरी हासिल की. लेकिन, मिनर्वा ने अंतिम आधे घंटे में जोश भर दिया. नितिन कुमार ने दो गोल (72”, 87”) किए. जबकि आजम खान ने मात्र सात मिनट (81”, 83”, 88”) में शानदार हैट्रिक बनाकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की. दिन के दूसरे सेमीफाइनल मैच में पंजाब एफसी की टीम ने ईस्ट बंगाल को 5-1 से मात दी. विकास सिंह ने 11वें और 63वें मिनट में दो, ताइबांग न्गाम्बा, प्रभजोत सिंह और अमनदीप ने एक-एक गोल किया. ईस्ट बंगाल की ओर से 25वें मिनट में दीपक मंडल ने एक गोल किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version