Jamshedpur News : शहर में बंद पड़ी हैं एयर क्वालिटी इंडेक्स मशीनें

Jamshedpur News : शहर में वायु प्रदूषण की स्थिति को दर्शाने के लिए तीन स्थानों पर लगायी गयी एयर क्वालिटी इंडेक्स मशीनें लगने के बाद से ही बंद पड़ी है.

By RAJESH SINGH | July 11, 2025 1:29 AM
feature

शिकायत के बाद उप नगर आयुक्त ने एक सप्ताह में ठीक कराने की कही बात

आरटीआई कार्यकर्ता ने प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग भारत सरकार से की थी शिकायत

Jamshedpur News :

शहर में वायु प्रदूषण की स्थिति को दर्शाने के लिए तीन स्थानों पर लगायी गयी एयर क्वालिटी इंडेक्स मशीनें लगने के बाद से ही बंद पड़ी है. इस मशीन को ठीक कराने की पहल न तो मानगो नगर निगम की ओर से की गयी और न ही जिला प्रशासन ने इस ओर ध्यान दिया. इस वजह से लोगों को वायु प्रदूषण के स्तर का पता नहीं चल पा रहा. आरटीआई कार्यकर्ता संघ के केंद्रीय महासचिव सह आजसू पार्टी के जिला सचिव कृतिवास मंडल ने इसकी शिकायत प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग भारत सरकार नयी दिल्ली से की थी. कृतिवास की शिकायत पर मानगो नगर निगम के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग भारत सरकार नयी दिल्ली को जांच कर जवाब सौंपा है. बताया कि तकनीकी खराबी के कारण एयर क्वालिटी इंडेक्स मशीनें निष्क्रिय है. इसे एक सप्ताह में पुनः सक्रिय कर दिया जायेगा.

मशीन का क्या है काम

शहर में तीन स्थानों पर लगी है एयर क्वालिटी इंडेक्स मशीन

जमशेदपुर शहर में तीन एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) मापने के लिए मशीनें लगायी गयी हैं. 22 नवंबर 2022 को पहली एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग करने वाली मशीन मानगो नगर निगम ने शहीद खुदीराम बोस चौक पर लगायी. दूसरी मशीन डिमना चौक पर और तीसरी मशीन जुगसलाई कुंवर सिंह चौक पर लगी है.

वर्जन…

कृतिवास मंडल, केंद्रीय महासचिव, आरटीआई कार्यकर्ता संघB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version