jamshedpur News : एएसआइएससी जोनल पेंटिंग प्रतियोगिता में 24 स्कूलों के छात्रों ने दिखाई प्रतिभा

दयानंद पब्लिक स्कूल साकची में शनिवार को एएसआइएससी जोनल पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में जमशेदपुर जोन के 24 स्कूलों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया.

By SANAM KUMAR SINGH | June 28, 2025 8:29 PM
an image

दयानंद पब्लिक स्कूल में हुआ कार्यक्रम , विजेता क्षेत्रीय स्तर की पेंटिंग प्रतियोगिता में लेंगे भाग jamshedpur News दयानंद पब्लिक स्कूल साकची में शनिवार को एएसआइएससी जोनल पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में जमशेदपुर जोन के 24 स्कूलों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. बच्चों की रचनात्मकता, कल्पनाशीलता और रंगों से स्कूल परिसर सराबोर हो उठा. उद्घाटन शिक्षासमिति के चेयरमैन ज्ञान तनेजा ने किया. इस अवसर पर उपाध्यक्ष राजीव तलवार, प्रिंसिपल सुवर्णा मिश्रा भी उपस्थित थी. बोर्ड द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों को कला के माध्यम से अपनी सोच अभिव्यक्त करने के लिए एक सृजनात्मक मंच प्रदान करना था. यह आयोजन तीन वर्गों सब-जूनियर (कक्षा छठी से आठवीं ), जूनियर (कक्षा नौवीं- दसवीं ) और सीनियर (कक्षा ग्यारहवीं व बारहवीं ) में आयोजित किया गया. इसमें विभिन्न आयु वर्गों के विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मिला. विजेताओं का चयन क्षेत्रीय स्तर की एएसआइएससी पेंटिंग प्रतियोगिता के लिए किया गया है, जहां वे अपने स्कूल और जोन का प्रतिनिधित्व करेंगे. अलग-अलग केटेगरी में इन्हें मिला पुरस्कार सब-जूनियर वर्ग: 1. अंशुमान कुमार (एडीएल सनशाइन स्कूल) 2. त्रिशा घोष (डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल) 3. मिजान सिद्दीकी (केरला पब्लिक स्कूल, मानगो) जूनियर वर्ग: 1. प्रतम दत्ता (दयानंद पब्लिक स्कूल) 2. पवित्रा प्रमाणिक (केरला पब्लिक स्कूल, गम्हरिया) 3. सोहित्री सामंता (नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल, बिष्टुपुर) सीनियर वर्ग: 1. वैष्णवी सिंह (सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल) 2. सोनल दास (केरला समाजम मॉडल स्कूल) 3. स्वास्तिक बनर्जी (केरला पब्लिक स्कूल, गम्हरिया)

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version