21 से स्टेशन चौक से शुरू होगा आजसू पार्टी का हस्ताक्षर अभियान

ट्रैफिक पुलिस के आम जनता के साथ अमानवीय व्यवहार के खिलाफ आजसू पार्टी 21 अप्रैल को स्टेशन चौक से हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत करेगी.

By ASHOK JHA | April 19, 2025 8:42 PM
an image

मामला : ट्रैफिक पुलिस का आम जनता के साथ अमानवीय व्यवहार वरीय संवाददाता जमशेदपुर शहर में ट्रैफिक पुलिस के कथित अमानवीय व्यवहार के विरोध में आजसू पार्टी 21 अप्रैल से हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत करेगी. यह अभियान स्टेशन चौक से प्रारंभ होकर गोविंदपुर अन्ना चौक, मानगो चौक, डिमना चौक, गोलमुरी चौक, बारीडीह चौक, बिष्टुपुर, जुगसलाई, परसुडीह और साकची चौक में चलेगा. शनिवार को सिदगोड़ा स्थित केंद्रीय सचिव चंद्रगुप्त सिंह के आवासीय कार्यालय में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने की. उन्होंने कहा कि ट्रैफिक पुलिस के दुर्व्यवहार से आम जनता में आक्रोश है. स्टेशन स्थित संकटा सिंह पेट्रोल पंप कांड समेत कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से ठोस कार्रवाई नहीं हुई. आजसू पार्टी ने आंदोलन के पहले चरण में थाना स्तर पर संयोजक टीम गठित की है. हर थाना क्षेत्र से कार्यकर्ता मुख्यमंत्री के नाम पर डीसी को पोस्टकार्ड व हस्ताक्षर सौंपकर आम जनता की भावना से अवगत करायेंगे. केंद्रीय सचिव चंद्रगुप्त सिंह ने कहा कि पार्टी जनसरोकार से जुड़े इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए संगठित जनांदोलन की तैयारी कर रही है. बैठक में प्रणव मजूमदार, संजय मलाकार, अशोक मंडल, संजय सिंह, चंद्रेश्वर पांडेय, देवाशीष चौधरी समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version