ट्रैफिक पुलिस के अमानवीय व्यवहार के विरोध में आजसू ने शुरू किया हस्ताक्षर अभियान

शहर में ट्रैफिक पुलिस के कथित अमानवीय व्यवहार के विरोध में आजसू पार्टी ने सोमवार को स्टेशन गोलचक्कर पर हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की.

By ASHOK JHA | April 21, 2025 11:45 PM
an image

फोटो सुरजन

जमशेदपुर .

शहर में ट्रैफिक पुलिस के कथित अमानवीय व्यवहार के विरोध में आजसू पार्टी ने सोमवार को स्टेशन गोलचक्कर पर हस्ताक्षर अभियान शुरू किया. जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया. अभियान के उपरांत डीसी के माध्यम से हस्ताक्षर युक्त पोस्ट कार्ड मुख्यमंत्री को भेजा जायेगा. जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने कहा कि पुलिस हेलमेट नहीं पहनने वाले के साथ अपराधी की तरह व्यवहार कर रही है, लेकिन शहर में हर दिन हत्या की घटनाएं घट रही है. रविवार की रात करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सिंह की हत्या कर दी गयी. आजसू का यह आंदोलन यातायात पुलिस को आगाह करने के लिए है. अगर इसके बाद भी सुधार नहीं हुआ तो सड़क पर उतर आंदोलन किया जायेगा. कार्यक्रम में जिला कार्यकारी अध्यक्ष संजय मालकार, कमलेश दुबे, अप्पू तिवारी, मृत्युंजय सिंह, ललन झा समेत कई मौजूद थे.
संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version