Jamshedpur news. ग्रामीण व दूरदराज क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने के लिए एंबुलेंस अत्यंत जरूरी : रामदास सोरेन

सदर अस्पताल परिसर से अलग-अलग स्वास्थ्य केंद्रों के लिए रवाना किया गया एंबुलेंस

By PRADIP CHANDRA KESHAV | May 13, 2025 5:02 PM
feature

Jamshedpur news.

जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाया गया है. यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (यूसीआइएल) द्वारा अपने कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत पांच अत्याधुनिक एंबुलेंस जिला स्वास्थ्य विभाग को प्रदान किया है. सदर अस्पताल, जमशेदपुर परिसर से मंगलवार को अलग-अलग स्वास्थ्य केंद्रों के लिए सभी एंबुलेंस रवाना किया गया. एंबुलेंस को झारखंड के मंत्री रामदास सोरेन, विधायक संजीव सरदार, उपायुक्त अनन्य मित्तल सहित अन्य अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.इस अवसर पर शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि ग्रामीण व दूरदराज क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने के लिए यह एंबुलेंस अत्यंत सहायक सिद्ध होंगे. यूसीआइएल का यह प्रयास सराहनीय है और इससे जनकल्याण को बल मिलेगा. झारखंड सरकार ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवा मजबूत करने पर लगातार कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि डुमरिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को एक अत्याधुनिक टाटा विंगर मेडिकल मोबिलिटी यूनिट (एमएमयू) एम्बुलेंस दी गयी है. यह एम्बुलेंस प्राथमिक चिकित्सा, आपातकालीन सेवाएं और त्वरित मरीज ट्रांसपोर्ट सुविधा से लैस है. मौके पर पोटका के विधायक संजीव सरदार ने कहा कि यह मेरे क्षेत्र के लिए अच्छी खबर है कि डुमरिया जैसे सुदूर क्षेत्र को यह सुविधा मिली है. मौके पर जमशेदपुर पश्चिम विधायक सरयू राय, जमशेदपुर पूर्वी विधायक पूर्णिमा साहू, जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू, उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा, उपायुक्त अनन्य मित्तल, सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

इन क्षेत्रों को मिली एंबुलेंस

मुसाबनी सीएचसी – एक एएलएम व एक एमएमयू एंबुलेंसडुमरिया सीएचसी – एक एमएमयू एंबुलेंस

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version