Home झारखण्ड जमशेदपुर Amit Shah RoadShow: ‘झारखंड में आनेवाली है बीजेपी’ जमशेदपुर रोड शो में उमड़ी भीड़ देख गदगद हुए अमित शाह

Amit Shah RoadShow: ‘झारखंड में आनेवाली है बीजेपी’ जमशेदपुर रोड शो में उमड़ी भीड़ देख गदगद हुए अमित शाह

0
Amit Shah RoadShow: ‘झारखंड में आनेवाली है बीजेपी’ जमशेदपुर रोड शो में उमड़ी भीड़ देख गदगद हुए अमित शाह
जमशेदपुर रोड शो में सरयू राय और पूर्णिमा साहु के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (बीच में)

Amit Shah RoadShow: जमशेदपुर-केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को लौहनगरी जमशेदपुर में रोड शो किया. इसमें उमड़ी भीड़ देखकर वे गदगद हो गए. उन्होंने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर कहा कि जमशेदपुर रोड शो में जनता का स्नेह और उत्साह बता रहा है कि झारखंड में बीजेपी आनेवाली है. उनके साथ गाड़ी में जमशेदपुर पूर्वी से बीजेपी प्रत्याशी पूर्णिमा साहु और एनडीए की सहयोगी जदयू के जमशेदपुर पश्चिमी से प्रत्याशी सरयू राय मौजूद रहे.

https://www.youtube.com/watch?v=Lgc8vBxQYLU

जमशेदपुरवासियों ने अमित शाह पर की पुष्पवर्षा

जमशेदपुर रोड शो में अमित शाह एक गाड़ी पर मौजूद थे. उनके साथ जमशेदपुर पूर्वी और जमशेदपुर पश्चिमी के प्रत्याशी थे. गाड़ी के आगे-आगे युवाओं समेत अन्य लोगों की काफी भीड़ दिखी. इस दौरान जय श्री राम और भारत माता की जय के साथ रोड शो में शामिल लोग आगे बढ़ रहे थे. जमशेदपुरवासियों ने अमित शाह पर पुष्पवर्षा भी की.

रोड शो से पहले कई चुनावी सभाएं

रोड शो से पहले अमित शाह ने झारखंड दौरे पर झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 के लिए कई सभाएं कीं. पलामू जिले के छतरपुर, हजारीबाग और पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका में उन्होंने चुनावी सभाएं कीं और बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि झारखंड के विकास के लिए बीजेपी प्रत्याशियों को वोट दें. बीजेपी की सरकार बनी तो घुसपैठियों को चुन-चुनकर झारखंड से वापस भेजेंगे.

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 की ताजा खबरें यहां पढ़ें

Also Read: Jharkhand Election 2024: बीजेपी की सरकार बनाएं, चुन-चुनकर घुसपैठियों को भेजेंगे वापस, पोटका में गरजे अमित शाह

Also Read: PM Modi RoadShow: पीएम मोदी के रोड शो से पहले पदयात्रा, संजय सेठ ने रांचीवासियों से की ये अपील

Also Read: राहुल गांधी ने झारखंड को दी 7 गारंटी, बोले- 3200 रुपए में धान खरीदेगी गठब‍ंधन सरकार

Also Read: Jharkhand Chunav: लोकसभा चुनाव 2024 में हार चुके 12 प्रत्याशी भी आजमा रहे किस्मत

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version