जमशेदपुर. स्कूल ऑफ क्रिकेट की मेजबानी में रविवार से कदमा लिंक रोड स्थित राजीव नायर क्रिकेट मैदान में द्वितीय अमित सिंह मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत हुई. टूर्नामेंट का पहला मैच शाह स्पोर्ट्स क्रिकेट एकेडमी, चक्रधरपुर व जेसीए गम्हरिया के बीच खेला गया. इसमें शाह एकेडमी की टीम छह विकेट से विजयी रही. विजेता टीम के सरफुद्दीन अंसारी (चार विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया. जेसीए गम्हरिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.1 ओवर में दस विकेट पर 104 रन बनाए. जवाब में शाह एकेडमी ने 10 ओवर में चार विकेट पर 105 रन बनाकर मैच जीत लिया.
संबंधित खबर
और खबरें