जमशेदपुर. कदमा लिंक रोड स्थित राजीव नायर क्रिकेट मैदान में आयोजित अमित सिंह मेमोरियल अंडर-17 टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के एक मैच में जेसीए की टीम ने रासोज एकेडमी को 158 रन से हराया. जेएसीए की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में दो विकेट पर 255 रन बनाए. राजवीर कुंडू ने 124 रन और पीयूष कुमार यादव ने 78 रनों की पारी खेली. जवाब में रासोज की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 97 रन ही बना सकी. आयुष खरे ने चार व आयुष यादव ने तीन विकेट लिये. राजीवर कुंडू प्लेयर ऑफ द मैच बने.
संबंधित खबर
और खबरें