जमशेदपुर. कदमा लिंक रोड स्थित राजीव नायर क्रिकेट ग्राउंड में द्वितीय अमित सिंह मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. गुरुवार को सीएजे बी व जेएससी की बीच मैच खेला गया. इसमें जेएससी की टीम 22 रन विजयी रही. जेएससी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 171 रन बनाए. यश कुमार महतो ने 57 रनों बनाए. आयुष राज ने 34 रनों की पारी खेली. सीएजे बी के कुमार सिद्धांत ने दो विकेट लिये. जवाब में सीएजे बी की टीम 17.2 ओवर में 149 रन पर सिमट गयी. शौर्य साव ने 46 रनों की पारी खेली. जेएससी की ओर से अमन व दीपक ने दो-दो विकेट लिये. यश कुमार महतो प्लेयर ऑफ द मैच बने.
संबंधित खबर
और खबरें