जमशेदपुर. अर्बन ब्लूज की टीम ने दलमा क्रिकेट एकेडमी को दस विकेट से हराकर अमित मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गयी है. शनिवार को कदमा लिंक रोड स्थित राजीव नायर क्रिकेट मैदान में खेले गये इस मैच में दलमा क्रिकेट एकेडमी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट 148 रन बनाए. यशदीप कुशवाहा ने 45, सुजल कुमार ने 38 व हसन रजा ने 21 रन बनाए. अर्बन ब्लूज के अंश कुमार ने चार विकेट लिये. जवाब में अर्बन ब्लूज की टीम 11 ओवर में बिना विकेट गंवाए 149 रन बनाकर मैच जीत लिया. ऋतिक कुमार ने 106 रनों की शतकीय पारी खेली. ऋतिक को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें